वरुण धवन की ''स्पेशल लेडी'' से मिलने के लिए हो जाइए तैयार, कल होगा खुलासा!
Wednesday, Dec 02, 2020-01:56 PM (IST)
नई दिल्ली। देश के हार्टथ्रॉब वरुण धवन कल दर्शकों के लिए एक बहुत ही स्पेशल सीक्रेट का खुलासा करने के लिए तैयार हैं। हाल ही में, उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में दर्शकों को इसके बारे में सूचित किया है जिसने हम सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया है।
क्या वरुण अपनी रूमर्ड गर्लफ्रैंड नताशा से शादी करने की बात कर रहे है? या फिर यह सरप्राइज कुछ और है? हमें लगता है कि कल तक हमें इसका इंतजार करना होगा!
'कुली नंबर 1' के लिए मिल रहीं तारीफें
जब से उनकी आगामी फिल्म 'कुली नंबर 1' का ट्रेलर रिलीज हुआ है, तब से वरुण अपने 'कुली' अवतार और सारा अली खान के साथ शानदार केमिस्ट्री के लिए काफी प्रशंसा और प्रशंसा बटोर रहे हैं। फिल्म 25 दिसंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज की जाएगी।