Rahu Ketu Trailer: जब राहु-केतु उतरे धरती पर, तो मचा हंसी का महाकाल

Tuesday, Jan 06, 2026-01:57 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। ज़ी स्टूडियोज़ और ब्लाइव प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनी फिल्म राहु केतु का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है और आते ही इसने साफ कर दिया है कि दर्शकों को मिलने वाला है एक ऐसा पागलपन भरा सफर, जहां पौराणिक कथाएं टकराएंगी आज के हंगामे से और हंसी के पीछे छुपा होगा एक बड़ा कॉस्मिक मैसेज। चुटीले ह्यूमर, शार्प राइटिंग और दमदार परफॉर्मेंस से भरा यह ट्रेलर एक ऐसी फिल्म का वादा करता है, जो जितनी एंटरटेनिंग है, उतनी ही सोचने पर मजबूर करने वाली भी।

ट्रेलर की शुरुआत होती है पियूष मिश्रा की प्रभावशाली आवाज़ से, जो अपनी खास कहानी कहने की शैली में राहु और केतु के पौराणिक महत्व से दर्शकों को रूबरू कराते हैं। उनकी आवाज़ लोककथाओं की जड़ों में कहानी को मजबूती से बांधती है और एक ऐसी दुनिया की नींव रखती है, जहां प्राचीन मान्यताएं टकराती हैं आज के मॉडर्न कन्फ्यूज़न से।

फिल्म की कमान संभालते हैं पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा, जिनकी कॉमिक टाइमिंग और आपसी केमिस्ट्री ट्रेलर में ही दिल जीत लेती है। पुलकित अपने किरदार में चार्म, चालाकी और अनिश्चितता लेकर आते हैं, जो शॉर्टकट और महत्वाकांक्षा से चलने वाला है। वहीं वरुण शर्मा एक बार फिर साबित करते हैं कि सिचुएशनल कॉमेडी उनका मजबूत हथियार है, जहां उनका फिज़िकल ह्यूमर और ऑब्ज़र्वेशनल कॉमिक सेंस खूब रंग जमाता है।

फिल्म की थीम पर बात करते हुए पुलकित सम्राट कहते हैं, “फैंटेसी की दुनिया हमेशा से मुझे आकर्षित करती रही है। राहु केतु में जो बात मुझे सबसे ज्यादा एक्साइटिंग लगी, वो था इस रंगीन और अराजक यूनिवर्स का हिस्सा बनना, जो पूरी तरह कॉमेडी से जुड़ा है। पौराणिक विचारों को मज़ेदार और आसान अंदाज़ में, खासकर बच्चों के लिए, ज़िंदा होते देखना और उस सफर का हिस्सा बनना मेरे लिए बेहद खुशी की बात रही।”

वहीं वरुण शर्मा जोड़ते हैं, “राहु केतु का ह्यूमर पूरी तरह सिचुएशंस और इंसानी कमज़ोरियों से निकला है। हम सिर्फ लोगों को हंसा नहीं रहे, बल्कि एक आईना दिखा रहे हैं, बस थोड़ा सा पागलपन, ढेर सारी मस्ती और अराजकता के साथ।”

शालिनी पांडे ट्रेलर में एक मजबूत और आत्मविश्वासी अवतार में नज़र आती हैं। उनका किरदार कहानी को भावनात्मक गहराई देता है और फिल्म की नैतिक रीढ़ को मज़बूती से थामे रखता है, जिससे स्क्रीन पर चल रहे पूरे हंगामे को एक ठोस दिशा मिलती है।

अपने किरदार के बारे में बात करते हुए शालिनी पांडे कहती हैं, “राहु केतु मेरे करियर के सबसे मज़ेदार सफरों में से एक रहा है। विपुल विग का विज़न बहुत स्पष्ट है, लेकिन वह अपने कलाकारों को अपनी सहज प्रवृत्ति लाने की पूरी आज़ादी देते हैं, जिससे काम करने का अनुभव बेहद खास बन जाता है। अपने को-एक्टर्स के साथ काम करना शानदार रहा और ज़ी स्टूडियोज़ व ब्लाइव प्रोडक्शन्स ने जिस भरोसे और जुनून के साथ फिल्म को सपोर्ट किया है, वह स्क्रीन पर साफ झलकता है। मैं दर्शकों के रिएक्शन का बेसब्री से इंतज़ार कर रही हूं।”

सपोर्टिंग कास्ट भी ट्रेलर की जान है। चंकी पांडे अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग के साथ एक और यादगार परफॉर्मेंस देते हैं, वहीं अमित सियल अपनी संयमित और गहरी अदायगी से फिल्म के हाई एनर्जी पागलपन को ज़मीन पर टिकाए रखते हैं।

राहु केतु को सबसे अलग बनाता है खुद राहु और केतु का पौराणिक रूप में आगमन, जो कहानी को एक बड़े दार्शनिक स्तर पर ले जाता है। उनकी मौजूदगी फिल्म के मूल संदेश को मजबूती देती है—जैसा करोगे, वैसा भरोगे—और यह सब हंसी, अफरातफरी और कॉस्मिक असर के साथ बेहद सहज तरीके से पिरोया गया है।

पौराणिकता, कॉमेडी और सामाजिक सोच का यह अनोखा मेल राहु केतु को एक ऐसी सिनेमाई पेशकश बनाता है, जो दिमाग को भी छूती है और दिल को भी हंसाती है। यह फिल्म 16 जनवरी 2026 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है।


Content Editor

Jyotsna Rawat

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News