वरुण तेज के घर गूंजी किलकारी: पत्नी लावण्या ने दिया बेटे को जन्म, दादा बन फूले नहीं समाए चिरंजीवी

Thursday, Sep 11, 2025-08:50 AM (IST)


 वरुण तेज के घर गूंजी किलकारी: पत्नी लावण्या ने दिया बेटे को जन्म, दादा बन फूले नहीं समाए चिरंजीवी

मुंबई: साउथ एक्टर वरुण तेज और एक्ट्रेस लावण्या त्रिपाठी पेरेंट्स बन गए हैं। लावण्या ने 10 सितंबर 2025 को एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया। कपल ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कर ये गुड न्यूज फैंस के साथ शेयर की है। 

 

PunjabKesari

इस ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में लावण्या अस्पताल के बेड पर अपने बच्चे को गोद में लेकर बैठी दिख रही हैं। वहीं वरुण तेज प्यार से लावण्या का माथा चूमते नजर आ रहे हैं। फोटो के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा- 'हमारा लिटिल मैन, 10.09.2025।'

PunjabKesari

वहीं दादा बनने की खुशी में वरुण तेज के अंकल यानि चिरंजीवी खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। उन्होंने भी सोशल मीडिया पर पोते के साथ फोटो पोस्ट करके कपल को बधाई दी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है जिसमें वो अपने पोते को गोद में लिए नजर आ रहे हैं। उनके साथ वरुण तेज भी प्यार से अपने लाडले को निहारते दिख रहे हैं। चिरंजीवी ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा- 'इस दुनिया में आपका स्वागत है, नन्हें बच्चे!कोनिडेला परिवार में नन्हेम मेहमान का बहुत-बहुत स्वागत है।'

PunjabKesari

 

इसके अलावा वरुण के पिता और चिरंजीवी के भाई नागेन्द्र बाबू ने भी पोते के साथ कुछ फैमिली तस्वीरें शेयर की। इन तस्वीरों के साथ उन्होंने लिखा-'मेरे प्यारे नन्हें❤️,तुम सुबह की ओस की तरह आए — नरम, शांत और उम्मीदों से भरे हुए। तुम्हारी आँखों में मैं हमारे परिवार के भविष्य की सुबह देखता हूँ। स्वागत है छोटे शेर के बच्चे, तुमने फुसफुसाहट के साथ मेरे दिल में दहाड़ लगाई है। मैं हमेशा तुम्हारे साथ चलने के लिए यहाँ हूँ — हाथों में हाथ, कदम से कदम।'

PunjabKesari

बता दें कि वरुण तेज दिग्गज एक्टर चिरंजीवी और पवन कल्याण के भतीजे हैं। एक्टर राम चरण, अल्लू अर्जुन, अल्लू सिरीश, साई तेज और पांजा वैष्णव तेज सभी उनके कजनंस हैं। वरुण ने 1  नवंबर, 2023 को टस्कनी में लावण्या त्रिपाठी संग सात फेरे लिए थे। 


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News