जब इस सुपरस्टार की बेटी शाहिद कपूर को मानने लगी थी अपना पति, सालों से हैं गुमनाम

Thursday, Jul 06, 2017-05:16 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड के सुपरस्टार राज कुमार की बेटी वास्तविकता पंडित उस समय सुर्खियों में आई थी जब वह एक्टर शाहिद कपूर का पीछा करने लगी थी। उनके प्यार में इतनी पागल हो गई थी कि उन्हें अपना पति कहने लगी थी। हालांकि, वे कई सालों से गुमनाम हैं। बता दें कि राज कुमार की आज 21वीं (3 जुलाई) डेथ एनिवर्सरी।वास्तविकता ने1996 में फिल्मों में कदम रखा था लेकिन लंबी जद्दोजहद के बाद उन्हें कोई कामयाबी नहीं मिली और वे मात्र एक स्ट्रगलर बनकर रह गईं।

PunjabKesari

सुपर स्टार की बेटी होने के बाद भी वास्तविकता को बॉलीवुड में कामयाबी नहीं मिली। पब्लिसिटी पाने के लिए उन्होंने ऐसी हरकत करना शुरू कर दी थी कि सभी चौंक गए थे। लेकिन हद तो तब हो गई जब वो शाहिद कपूर के पीछे हाथ धोकर पड़ गईं थीं। शाहिद जहां भी जाते वास्तविकता उन्हें फॉलो करतीं। यहां तक कि शाहिद जब अपने घर से बाहर निकलते वो उनका रास्ता रोक कर खड़ी हो जाती थी।

 

PunjabKesari

 

PunjabKesari

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News