दिग्गज एक्ट्रेस दया डोंगरे का 85 की उम्र में निधन, उम्र संबंधी बीमारियों से थी पीड़ित
Tuesday, Nov 04, 2025-09:45 AM (IST)
            
            मुंबई. मनोरंजन जगत से हाल ही में एक बुरी खबर सामने आई है। दिग्गज मराठी एक्ट्रेस दया डोंगरे अब इस दुनिया में नहीं रहीं। उनका 85 की उम्र में निधन हो गया। एक्ट्रेस के निधन की खबर सामने आते ही इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। फैंस और सेलेब्स सोशल मीडिया के जरिए दिवंगत एक्ट्रेस को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
दया डोंगरे का उम्र संबंधी बीमारियों के कारण निधन हुआ है, जिससे उनके परिवार और फैंस के बीच मातम पसरा हुआ है।

दया डोंगरे मराठी सिनेमा की दमदार एक्ट्रेस होने के साथ ही प्रतिभाशाली गायिका भी थीं, जो शुरू में संगीत में अपना करियर बनाना चाहती थीं। दया ने छोटी उम्र से ही शास्त्रीय संगीत और नाट्य संगीत की ट्रेनिंग ली थी।
 
 
पेशेवर मोर्चे पर दया डोंगरे ने कई फिल्मों, नाटकों और टेलीविजन धारावाहिकों में यादगार परफॉर्मेंस के जरिए अपनी पहचान बनाई। वह दूरदर्शन के धारावाहिक गजरा से मशहूर हुईं और नवरी मिले नवर्याला, खत्याल सासु नाथल सून, नकाब, लालची, चार दिवस सासुचे और कुलदीपक जैसी मराठी और हिंदी फिल्मों में अपनी भूमिका से घर-घर में मशहूर हुईं। तुझी माझी जमाली जोड़ी रे, नंदा सौख्य भरे, लेकुरे उदंड झाली, आह्वान और स्वामी जैसे धारावाहिकों में भी उन्होंने अपने किरदार से सबका खूब दिल जीता।
 
