''मेरा दिमाग सही है तुम्हें जरूरत है'' काउंसलिंग को लेकर ससुराल में अंकिता संग विक्की का झगड़ा,एक-दूसरे को दिखाई अकड़
Friday, Mar 07, 2025-03:32 PM (IST)
मुंबई: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और विक्की जैन अपने रिश्ते के लिए हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। बिग बाॅस के दौरान दोनों एक-दूजे से नाराज होते या फिर झगड़ते देखा गया था। अब हैरत की बात तो यह है कि वे दोनों अपने व्लॉग में भी झगड़ा करते नजर आए। जी हां, दोनों की कपल काउंसलिंग के नाम पर गहमा-गहमी हो गई और उन्होंने एक-दूजे को सबके सामने ताना मारना भी शुरू कर दिया। दरअसल,अंकिता लोखंडे अपनी मौसियों और मम्मी के साथ इंदौर के 'छप्पन' पहुंची थीं। वहीं उनकी कजन मिली जो कि एक काउंसलर है। अंकिता ने इन सबके बीच कपल काउंसलिंग की बात छेड़ दी जिससे विक्की जैन बुरी तरह चिढ़ गए।

अंकिता लोखंडे- ' बेबी हमें एक काउंसलर मिल गईं, नीति दी हमारी काउंसलिंग करेंगी।'
विक्की जैन:'हमें नहीं सिर्फ तुम्हें जरूरत है काउंसलिंग की।'
अंकिता ने नाराज होते हुए कहा: 'यही परेशानी है विक्की की, ये सोचता है कि ये परफेक्ट है लेकिन ऐसा नहीं है विक्की।'
विक्की जैन: 'मैं खुद को परफेक्ट नहीं मानता हूं लेकिन मुझे लगता है कि मेरा दिमाग सही है।'
अंकिता लोखंडे: 'मेरा तेरे से ज्यादा सही है, मुझे लगता है ऐसा क्योंकि मैं तुझे झेल पा रही हूं।'
विक्की जैन: उन्हें किसी भी तरह के काउंसलिंग की जरूरत नहीं है।
अंकिता लोखंडे:झगड़ा हो जाएगा, रहने देते हैं।'
