अनंत-राधिका की संगीत सेरेमनी में पत्नी कैटरीना के बिना शामिल हुए विक्की कौशल, पैपराजी के पूछने पर एक्टर ने दिया ये जवाब
Saturday, Jul 06, 2024-04:59 PM (IST)
मुंबई. अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। शुक्रवार रात को संगीत सेरेमनी की गई, जिसमें सलमान खान, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, जाह्नवी कपूर, अर्जुन कपूर और विक्की कौशल समेत कई बॉलीवुड स्टार्स पहुंचे। विक्की कौशल भी पति कैटरीना कैफ के बिना इस फंक्शन में शामिल हुए। पैपराजी द्वारा कैटरीना के बारे में पूछे जानें पर विक्की ने ये जवाब दिया।
पत्नी कैटरीना कैफ के बिना अनंत-राधिका की संगीत सेरेमनी में शामिल न होने पर विक्की से जब पैपराजी ने पूछा कि भाभी कहां हैं, तो एक्टर ने जवाब दिया कि वह मुंबई से बाहर हैं।
बता दें पिछले काफी समय से यह खबरें आ रही है कि एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और विक्की कौशल जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं, लेकिन इस बारे में अभी तक दोनों में से किसी ने भी बात नहीं की है। जब भी कपल से प्रेग्नेंसी की खबरों को लेकर सवाल किए जाते हैं, तो वह उसे या तो नजर अंदाज कर देते हैं या फिर कुछ और जवाब देते हैं।