नम आंखें और मन में अशांति...स्टंटमैन राजू की मौत से सहमे विक्की कौशल के पापा, रुंधे गले से कहा-''जोर से रोने का मन कर रहा''
Tuesday, Jul 15, 2025-01:05 PM (IST)

मुंबई: तमिलनाडु में डायरेक्टर पा रंजीत की फिल्म 'आर्या' की शूटिंग के दौरान जोखिम भरा स्टंट करते समय एक स्टंटमैन एसएम राजू की दर्दनाक मौत हो गई। इस दिल दहला देने वाले हादसे का वीडियो भी सामने आया था, जिसे देखकर इंडस्ट्री सहम गई। इस घटना से कभी पर्दे पर स्टंट करने वाले विक्की कौशल के पापा शाम कौशल भी घबरा गए हैं। शाम कौशल ने राजू की दुखद मौत पर शोक जताया है। इस बारे में बोलते वक्त उनका गला भर्रा गया और आंखें भी नम हो गईं।
स्टंट निर्देशक शाम कौशल ने स्टंटमैन राजू की मौत को लेकर कहा- 'जब भी मुझसे कल हुई दुखद घटना के बारे में पूछा जाता है, मुझे रोने का मन करता है। मुझे जोर-जोर से रोने का मन करता है। ये हमारी पूरी फिल्म कम्युनिटी, स्टंट कम्युनिटी के लिए बहुत बड़ा नुकसान है।'
शाम कौशल ने आगे कहा -'मैं ईश्वर से विनती करता हूं कि आगे ऐसी घटनाएं कभी ना हों। जब 0.1 प्रतिशत सुरक्षा संबंधी चिंता होती है तो पूरी टीम हर स्थिति पर बारीकी से नजर रखती है। फिर भी हादसे होते हैं। प्रोड्यूसर, एक्टर और फिल्म में शामिल सभी लोग मदद करते हैं लेकिन फिर भी ऐसी घटनाएं होती हैं। कभी-कभी एक इंसान और एक मशीन, एक इंसान और एक जानवर का मेल होता है। स्टंटमैन का काम आसान नहीं होता है। ऐसी घटनाएं हमें अंदर तक हिला देती हैं। क्रिकेट और हॉकी जैसे खेलों में भी दुर्घटनाएं होती हैं।'
Stunt driver Mohan raj fatal accident at #Vettuvam shooting spot .
— Prashanth Rangaswamy (@itisprashanth) July 14, 2025
(Raw Unedited Footage) pic.twitter.com/D7hF85NWWY
इस हादसे का वीडियो भी सामने आया था जब राजू कार को रैंप के ऊपर लेकर जाते हैं लेकिन कार का संतुलन बिगड़ जाता है और वो हवा में उछल जाती है। गाड़ी कई बार पलटी और उसका आगे का हिस्सा जमीन से जोर से टकराया। कुछ सेकेंड तक तो टीम वालों को समझ नहीं आया कि ये एक हादसा है। उन्हें लगा कि ये स्टंट है। पर कुछ ही पल में ये भयावह मंजर सबके सामने था। राजू को कार से घायल अवस्था में बाहर निकाला गया। उन्हें अस्पताल लेकर जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद एक्टर विशाल ने सोशल मीडिया पर ऐलान किया कि वो राजू के परिवार की ताउम्र मदद करेंगे।