Baby On The Way: पापा बनने वाले हैं विद्या बालन के को-स्टार परमब्रत चट्टोपाध्याय, पत्नी संग फोटोज शेयर कर दी गुड न्यूज

Monday, Feb 17, 2025-03:12 PM (IST)

मुंबई. फिल्म इंडस्ट्री से इन दिनों एक के बाद एक गुड न्यूज सुनने को मिल रही है। इशिता दत्ता और इलियाना डी’क्रूज़ के बाद अब एक फिल्म स्टार ने प्रेग्नेंसी अनाउंस की है। एक्ट्रेस विद्या बालन के को-एक्टर परमब्रत चट्टोपाध्याय ने हाल ही में सोशल मीडिया पर बताया कि वो जल्द ही पापा बनने वाले है। इस खबर के बाद फैंस और करीबी उन्हें खूब बधाइयां दे रहे हैं।

PunjabKesari


बंगाली एक्टर परमब्रत चट्टोपाध्याय ने अपनी पत्नी के साथ इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें एक्टर अपनी वाइफ को प्यार से देखते नजर आ रहे हैं। इसके अलावा अपने पेट डॉग और कैट की फोटो भी शेयर की है। आखिरी फोटो में बेबी ऑन द वे लिखा हुआ है।


View this post on Instagram

A post shared by Piya Chakraborty (@piya_chakraborty)

v कपल ने अपने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, ‘वेलेंटाइन पार्टी में थोड़ी देर हो गई… हम इसमें बिजी थे:

1. यह हम हैं
2. यह हमारी सबसे बड़ी बेटी नीना है
3. फिर पिछले साल बाघा आया
4. हमारे प्यार का बबल बढ़ रहा है: जल्द ही एक ह्यूमन बीइंग हमारे ग्रुप में शामिल होने वाला है! #2025 #बेबीकमिंगसून।’

साल 2023 में रचाई थी शादी 
गौरतलब है कि ‘बुलबुल’ एक्टर परमब्रत चटोपाध्याय ने 27 नवंबर, 2023 को पिया चक्रवर्ती से शादी रचाई थी। एक्टर ने अपने कोलकाता वाले घर पर ही पिया संग कोर्ट मैरिज की थी, जिसमें सिर्फ उनके खास दोस्त और फैमिली मेंबर ही शरीक हुए थे। 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News