स्टेज 3 कैंसर से जूझ रहीं Hina khan ने शेयर किया पोस्ट, कैप्शन में लिखा- Nothing can dim the light...

Friday, Feb 07, 2025-04:39 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : फेमस टीवी एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों स्टेज 3 कैंसर से जूझ रही हैं। 37 साल की हिना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के साथ जिंदगी से जुड़ी हर छोटी-बड़ी बात शेयर करती हैं। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर कुछ नई तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिनके बाद फैंस काफी इमोशनल हो गए और उनकी सलामती की दुआ करने लगे।

PunjabKesari

फैंस हिना खान के लिए कर रहे दुआएं

हिना खान की ये नई पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है। इन तस्वीरों को देखने के बाद फैंस कमेंट कर रहे हैं, 'अल्लाह आपको सलामत रखे', वहीं कई लोग उनकी खूबसूरती और हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं। कई फैंस ने उन्हें रेड हार्ट इमोजी भेजकर अपना प्यार जताया।

हिना ने अपने फोटोशूट की तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'Nothing can dim the light, that shines from within'  

उनका यह संदेश मजबूती और पॉजिटिविटी को दर्शाता है, जिससे उनके फैंस को भी प्रेरणा मिल रही है।

View this post on Instagram

A post shared by 𝑯𝒊𝒏𝒂 𝑲𝒉𝒂𝒏 (@realhinakhan)

हिना खान की कैंसर जर्नी

हिना खान ने पिछले साल खुद फैंस को बताया था कि उन्हें कैंसर हो गया है। इसके बाद उनका इलाज चला, जो काफी तकलीफदेह रहा। लेकिन उन्होंने इस जर्नी को भी खुलकर शेयर किया और अपनी पोस्ट्स और वीडियोज के जरिए फैंस को अपडेट देती रहीं।

हिना खान का नया शो

वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में हिना खान वेब शो 'गृह लक्ष्मी' में नजर आई थीं। इसके अलावा वह कई विज्ञापन और प्रोजेक्ट्स की शूटिंग में भी बिजी रहती हैं।

PunjabKesari

हिना खान का नया लुक

उनकी लेटेस्ट तस्वीरों में उनका ब्लैक एंड व्हाइट आउटफिट काफी स्टाइलिश लग रहा है। साथ ही, उनका नया हेयरकट भी उन पर खूब जंच रहा है। फैंस उनकी तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं और उन्हें जल्दी ठीक होने की दुआ दे रहे हैं।

 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News