होली पर Vidyut Jammwal पहुंचे मथुरा, बोले- यह एक शानदार अनुभव है...

Wednesday, Mar 12, 2025-06:42 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : देशभर में होली के त्योहार की धूम मची हुई है, और इस खास मौके पर बॉलीवुड सेलेब्स भी इसका जमकर जश्न मना रहे हैं। ऐसे में बॉलीवुड के एक्शन किंग कहे जाने वाले अभिनेता विद्युत जामवाल भी मथुरा पहुंच गए हैं, जहां उन्होंने होली का त्यौहार श्रद्धालुओं और फैंस के साथ बड़े धूमधाम से मनाया।

विद्युत जामवाल का मथुरा में होली सेलिब्रेशन

मथुरा, जहां भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था, होली के लिए खासतौर पर प्रसिद्ध है। इस बार अभिनेता विद्युत जामवाल ने श्री द्वारिकाधीश मंदिर में श्रद्धालुओं के साथ रंगों के इस त्योहार का आनंद लिया। विद्युत जामवाल ने वहां शंखनाद किया और लोगों के साथ जमकर होली खेली।

विद्युत जामवाल की अपील

विद्युत जामवाल ने मथुरा में होली खेलते हुए एक खास अपील की है। एक वीडियो में उन्होंने कहा, 'जो हम यूट्यूब या फिल्मों में देखते हैं, असली अनुभव तो यहां आने के बाद ही होता है। मैं सभी भारतीय नागरिकों, बॉलीवुड के सभी अभिनेता और अभिनेत्रियों से अनुरोध करता हूं कि वे एक बार मथुरा आकर यहां की होली का अनुभव जरूर लें। यहां का प्यार, रंग और होली का माहौल वाकई अद्भुत है। मैं इसे शब्दों में नहीं बयां कर सकता, यह एक शानदार अनुभव है जिसे सभी को एक बार महसूस करना चाहिए।'

विद्युत जामवाल की अपकमिंग फिल्म

विद्युत जामवाल, जिन्होंने कमांडो और फोर्स जैसी हिट फिल्मों के जरिए दर्शकों के दिलों में अपनी खास पहचान बनाई है, जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म मद्रासी में नजर आएंगे। यह फिल्म साउथ के प्रसिद्ध फिल्म निर्माता ए आर मुर्गदास की है।

मथुरा में होली का जश्न 

विद्युत जामवाल ने मथुरा में होली के महत्व को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी और बताया कि मथुरा की होली का अनुभव वाकई में सबसे खास और अद्वितीय है। इसने उनके दिल को छुआ और उन्होंने अपने फैंस से भी इसे एक बार अनुभव करने की अपील की।


 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News