विक्रम भट्ट की फिल्म ''ब्लडी इश्क'' का ट्रेलर रिलीज़, फैंस को आई बिपाशा की याद

Wednesday, Jul 17, 2024-02:24 PM (IST)

 मुंबई.  बॉलीवुड निर्देशक विक्रम भट्ट की आने वाली हॉरर फिल्म 'ब्लडी इश्क' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म में आपको बालिका वधू की अविका गौड़ और वर्धन पुरी नजर आएंगे। मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर शेयर किया।

बता दें , यह फिल्म 26 जुलाई को डिज्नी + हॉट स्टार पर रिलीज होगी। यह फिल्म की कहानी हॉरर और रोमांचक से भरपूर होगी । फिल्म के ट्रेलर में देखा गया एक सुनसान आईलैंड पर बनी एक हवेली से होती है। शुरुवात एक ऐसी महिला से होती है जो एक दुर्घटना के बाद अपनी याददाश्त खो चुकी है। फिर वह अपने पति के साथ द्वीप पर चली जाती है, जहाँ उसे अपने घर में अजीब घटनाओं का अनुभव होता है। फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद फैंस इसकी तुलना विक्रम भट्ट की पुरानी फिल्म राज से कर रहे हैं।  प्रशंसकों का कहना है कि फिल्म  पुरानी  फिल्म राज़ में भूत के दृश्य और कहानी 2002 की फिल्म राज़ से काफी मिलती-जुलती है

एक्ट्रेस अविका गौड़ की तारीफ करते हुए विक्रम भट्ट थक नहीं रहे, उन्होंने कहा, 'अविका इंडस्ट्री की सबसे टैलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं। 1920: हॉरर्स ऑफ द हार्ट के बाद मुझे पता था कि मैं उन्हें ब्लडी इश्क में कास्ट करने वाला हूं। उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस को वाकई निखारा है। मुझे विश्वास है कि इस फिल्म को लोगों के लिए भुला पाना मुश्किल होगा।'
 


Content Editor

Shivani Soni

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News