अब घर वापस जाने का समय आ गया...विक्रांत मैसी छोड़ रहे हैं फिल्म इंडस्ट्री,एक्टर के 10 महीने के बेटे को भी मिल रही थीं धमकियां

Monday, Dec 02, 2024-10:02 AM (IST)

मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी इंडस्ट्री के दमदार एक्टर्स में से एक हैं। अपने करियर में उन्होंने एक से बढ़ कर एक फिल्में दी। वहीं 2 दिसंबर को विक्रांत मैसी की अचानक रिटायरमेंट की घोषणा ने फैंस को दुखी कर दिया है।  अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में एक्टर ने खुलासा किया कि वह भविष्य में एक्टिंग से दूर रहकर एक पति, पिता और बेटा बनने का काम करेंगे।

PunjabKesari

 

अपनी रिटायरमेंट पोस्ट में Vikrant Massey ने लिखा, 'नमस्कार पिछले कुछ साल और उसके बाद के साल बहुत अच्छे रहे हैं। मैं आपके अमिट समर्थन के लिए आप सभी को धन्यवाद देता हूं। लेकिन जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ता हूं, मुझे एहसास होता है कि अब घर वापस जाने का समय आ गया है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Vikrant Massey (@vikrantmassey)

एक पति, पिता और एक बेटे के रूप में। और एक एक्टर के तौर पर भी। तो आने वाले 2025 में हम आखिरी बार एक-दूसरे से मिलेंगे। पिछली 2 फिल्में और कई सालों की यादें। फिर से धन्यवाद। हर चीज के लिए सदैव आपका ऋणी।'

 

PunjabKesari


उनकी रिटायरमेंट की खबरों के बीच विक्रांत मैसी का एक पुराना बयान ऑनलाइन फिर से सामने आया है, जिसमें वो उनके 9 महीने के बेटे वर्धन की सुरक्षा के लिए चिंता दिखा रहे हैं।

PunjabKesari

एक्टर ने हाल ही में 'द साबरमती रिपोर्ट' के प्रचार के दौरान अपने डर को शेयर किया था, जिसने फिल्म के कारण विवादों को जन्म दिया। यूट्यूब चैनल पर एक इंटरव्यू में विक्रांत ने खुलासा किया कि उन्हें सोशल मीडिया और व्हाट्सएप के जरिए धमकियां मिल रही थीं जिसमें उनके नवजात बेटे को भी निशाना बनाया गया था। उन्होंने कहा था- 'मुझे मेरे सोशल मीडिया पर व्हाट्सएप पर थ्रेट आ रहा है। ये लोग जानते हैं कि मैं 9 महीने पहले एक बच्चे का पिता बना हूं। मेरा बच्चा जो ठीक से चल भी नहीं पाता, उसका नाम बीच में लिया जा रहा है। उसकी सुरक्षा के लिए मुझे चिंता में डाला जा रहा है। हम किस समाज में जी रहे हैं? अफ़सोस होता है, डर नहीं लगता। अगर डर लगता, तो हम ये फिल्म बनाके बाहर लाते ही नहीं।'

'साबरमती रिपोर्ट' में विक्रांत के साथ राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा हैं और इसका निर्देशन धीरज सरना ने किया है। यह फिल्म साबरमती एक्सप्रेस के एस-6 कोच में आग लगने की दुखद घटना को दिखाती है।15 नवंबर को रिलीज हुई इस फिल्म को गुजरात, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश जैसे कई राज्यों में टैक्स-फ्री घोषित किया गया है।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News