Bollywood Top 10: ड्रग्स केस में फरार रकुल प्रीत के भाई की तलाश में जुटी पुलिस, कंगना ने पूरी की 12 ज्योतिर्लिंगों की यात्रा
Sunday, Dec 28, 2025-06:09 PM (IST)
मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह के भाई अमन प्रीत सिंह को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आई है। हैदराबाद में हाल ही में सामने आए ड्रग्स रैकेट के भंडाफोड़ के बाद रकुल के भाई अमन चर्चा में है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, जांच के दौरान अमन प्रीत सिंह को ड्रग्स के नियमित उपभोक्ता के तौर पर चिन्हित किया गया है, हालांकि फिलहाल उन्हें इस मामले में आरोपी नहीं बनाया गया है। उनकी तलाश जारी है। वहीं, 11 ज्योतिर्लिंगों की यात्रा के बाद अब भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के साथ अब कंगना रनौत का 12 ज्योतिर्लिंगों का सफर पूरा हो गया है, जिसे उन्होंने अपने जीवन का बेहद खास और भावनात्मक अनुभव बताया। तो आइए इसी कड़ी में जानते हैं मनोरंजन जगत की अन्य बड़ी खबरें..
30 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में विक्रम भट्ट और उनकी पत्नी को बड़ा झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत जाचिका
फिल्ममेकर विक्रम भट्ट और उनकी पत्नी श्वेतांबरी भट्ट की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई हैं। उदयपुर की एक अदालत ने कथित धोखाधड़ी और वित्तीय अनियमितताओं से जुड़े करीब 30 करोड़ रुपये के मामले में दोनों की जमानत याचिकाएं दोबारा खारिज कर दी हैं। यह फैसला 24 दिसंबर को सुनाया गया, जो इस केस में उनकी दूसरी जमानत अर्जी थी।
निधि अग्रवाल और सामंथा की तरह ही भीड़ में घिरे हर्षवर्धन राणे, प्रमोशन के दौरान एक्टर को देख मचले फैंस
एक्टर हर्षवर्धन राणे के लिए साल 2025 काफी शानदार रहा। जहां 9 साल बाद रिलीज हुई फिल्म 'सनम तेरी कसम' ने उनकी पॉपुलैरिटी को बढ़ा दिया, वहीं इस साल रिलीज हुई उनकी 'एक दीवाने की दीवानीयत' को भी फैंस ने बेशुमार प्यार दिया। हर्षवर्धन राणे की 'एक दीवाने की दीवानीयत' अब ओटीटी पर स्ट्रीम हो रही है, जिसके कारण एक्टर फिर से सुर्खियों में बने हुए हैं। वहीं, हाल ही में अपनी इस फिल्म की ओटीटी रिलीज का प्रमोशन करने के दौरान एक्टर भीड़ का शिकार हो गए, जहां वे बेहद मुश्किल से बाहर निकल पाए। अब भीड़ में घिरे एक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
दुबई में बैन हुई धुरंधर, तो क्या हुआ? विदेश से रणवीर की फिल्म देखने दिल्ली पहुंचा फैन, ऐसा क्रेज देख शॉक्ड हुए लोग
5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई रणवीर सिंह स्टारर धुरंधर का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। फिल्म रिलीज के 23 दिनों बाद भी बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचा रही है। हालांकि, यह फिल्म दुबई में बैन है, लेकिन रणवीर के वहां के एक फैन ने धुरंधर देखने के लिए ऐसा काम किया, जिससे जानकर सब हैरान रह गए।
2025 के आखिरी वीक में फैमिली संग न्यूयॉर्क में सुकून के पल बिताती दिखीं प्रियंका, बेटी संग लिया स्नोफॉल का मजा
एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा इन दिनों साल 2025 के आखिरी दिनों को अपने परिवार के साथ सुकून भरे अंदाज में एंजॉय कर रही हैं। वह सोशल मीडिया के जरिए फैंस को अपने खास पलों की झलक लगातार दिखा रही हैं। हाल ही में प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर एक खास पोस्ट शेयर किया, जिसमें वह अपनी मां मधु चोपड़ा, पति निक जोनस और बेटी मालती मैरी के साथ न्यूयॉर्क की बर्फबारी का आनंद लेती नजर आ रही हैं।
ड्रग्स केस में फंसे रकुल प्रीत के भाई अमन प्रीत सिंह फरार, तलाश में जुटी पुलिस
बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह के भाई अमन प्रीत सिंह को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आई है। हैदराबाद में हाल ही में सामने आए ड्रग्स रैकेट के भंडाफोड़ के बाद रकुल के भाई अमन चर्चा में है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, जांच के दौरान अमन प्रीत सिंह को ड्रग्स के नियमित उपभोक्ता के तौर पर चिन्हित किया गया है, हालांकि फिलहाल उन्हें इस मामले में आरोपी नहीं बनाया गया है। उनकी तलाश जारी है।
बच्चों की खातिर सुनील शेट्टी ने ठुकराया 40 करोड़ का तंबाकू का एड! कहा- अब तो किसी की हिम्मत नहीं होती..
सुनील शेट्टी भले ही इन दिनों फिल्मों में नजर नहीं आते, लेकिन वे अक्सर किसी न किसी वजह को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। हाल ही में 64 वर्षीय सुनील एक इंटरव्यू में अपने काम और फिटनेस को लेकर कई खुलासे किए। साथ ही एक्टर ने खुलासा किया कि फिटनेस के जुनून के कारण उन्होंने 40 करोड़ का तंबाकू का एड कैंपेन भी ठुकरा दिया था।
'हमें उनसे बेहतर इंसान मिल गया..'दृश्यम 3' को ठुकराने पर प्रोड्यूसर ने अक्षय खन्ना को भेजा लीगल नोटिस
एक्टर अक्षय खन्ना इन दिनों हालिया रिलीज हुई फिल्म धुरंधर को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। फिल्म में उनके किरदार को खूब पसंद किया जा रहा है। उनकी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्ड वाइड 1000 करोड़ का आंकडा पार कर लिया है। वहीं, धुरंधर की सफलता के बीच एक्टर ने 'दृश्यम 3' में अपनी डिमांड न पूरी होने के चलते इसे छोड़ने का फैसला कर लिया है। ऐसे अक्षय के फिल्म का ऑफर ठुकराने पर प्रोड्यूसर ने बड़ी बात कही है और बताया कि उन्हें एक बड़े एक्टर ने रिप्लेस कर दिया है।
दृश्यम 3 विवाद के बीच अक्षय खन्ना के हक में बोले अरशद वारसी- वह अपनी शर्तों पर जिंदगी जीते हैं
एक्टर अक्षय खन्ना एक तरफ जहां धुरंधर को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं, वहीं वह अजय देवगन स्टारर दृश्यम 3 से आउट होने के बाद अलग ही चर्चा में आ गए हैं। हाल ही में फिल्म के प्रोड्यूसर ने एक्टर को टॉक्सिक व अनप्रोफेशनल बताते हुए उनके खिलाफ लीगल नोटिस भेजा। इसी बीच, अब एक फेमस एक्टर ने अक्षय कुमार के फैसले की तारीफ की और उन्हें ब्रिलियंट बताया है।
कंगना रनौत ने पूरी की 12 ज्योतिर्लिंगों की यात्रा
बॉलीवुड एक्ट्रेस और भाजपा सांसद कंगना रनौत पिछले कुछ समय से लगातार शिवभक्ति में लीन नजर आ रही हैं। इससे पहले वह वैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग, वासुकी धाम, ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग और घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर चुकी थीं। अब भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के साथ उनका 12 ज्योतिर्लिंगों का यह पावन सफर पूरा हो गया है, जिसे उन्होंने अपने जीवन का बेहद खास और भावनात्मक अनुभव बताया।
बदतमीजी देख स्टेज पर ही टूटा इस सिंगर का सब्र, बूढ़े शख्स की ओर इशारा कर बोलीं-‘ताऊ, तेरी छोरी की उम्र की हूं…
हरियाणा की लोकप्रिय डांसर और एक्ट्रेस प्रांजल दहिया एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनका कोई नया गाना नहीं बल्कि एक लाइव शो के दौरान हुआ विवाद है। हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान प्रांजल के साथ हुई बदतमीजी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह स्टेज से ही अनुशासनहीन दर्शकों को कड़ा जवाब देती नजर आ रही हैं।
