आखिर क्या मजबूरी आ गई...विक्रांत मैसी की रिटायरमेंट सुन टूटा फैंस का दिल,एक्टर के फैसले से बाॅलीवुड भी हैरान

Monday, Dec 02, 2024-12:33 PM (IST)

मुंबई: विक्रांत मैसी पिछले दो दशकों से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। विक्रांत मैसी एक ऐसे स्टार हैं जिन्होंने टीवी की दुनिया से फिल्मों में कदम रखा। 'बालिका वधू', 'बाबा ऐसो वर दीजो', 'कुबूल है', 'मिर्जापुर', 'क्रिमिनल जस्टिस' जैसे टीवी शो और वेब सीरीज औप'छपाक', '12वीं फेल', 'द साबरमती रिपोर्ट' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। इसी बीच 2 दिसंबर  को  विक्रांत ने ये कहकर हलचल मचा दी है कि वो फिल्मों से संन्यास लेने जा रहे हैं।  इस खबर को सुनकर इंडस्ट्री से उनके अपने फ्रेंड्स भी काफी हैरान हैं।

 

PunjabKesari

विक्रांत के इस ऐलान पर फिल्म इंडस्ट्री से भी खूब रिएक्शंस आ रहे हैं। फिल्म '12वीं फेल' में उनके साथ नजर आ चुकीं एक्ट्रेस मेधा शंकर ने हैरानी जताई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सवाल किया है और लिखा है- 'वॉट???' साफ है कि विक्रांत के इस ऐलान को पढ़कर वो काफी हैरान हैं। फिल्म एक्ट्रेस अकांक्षा रंजन कपूर ने भी हैरानी जताई है। उन्होंने कॉमेंट कर लिखा है- 'क्या??? सोनू!! नहीं, तुम उन कुछ बचे हुए कलाकारों में से हो जो रियल हैं।'

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari
राशि खन्ना भी विक्रांत के इस पोस्ट पर हैरानी जताई है और लिखा है- क्या? नहीं! ईशा गुप्ता ने भी विक्रांत के इस ऐलान पर दुख जताया है और लिखा - 'विक्रांत' और इसी के साथ उन्होंने कई सारी हार्ट इमोजी भी पोस्ट की है। इन सबके अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने कॉमेंट में लिखा है- 'ब्रेक्स अच्छे होते हैं, तुम दूसरी तरफ भी उतने ही अमेजिंग दिखोगे।'

PunjabKesari

PunjabKesari


फैंस के रिएक्शन

वहीं उनके इस पोस्ट पर सोशल मीडिया पर आम पब्लिक भी काफी कुछ रहे हैं। एक ने लिखा है- 'फाइनली, बॉलीवुड़ अंकलों ने आपसे भी रिटायर होने के लिए कह दिया?' एक ने कहा- 'आप क्यों ऐसा कर रहे हैं, मुश्किल से इंडस्ट्री में आपके जैसे कुछ एक्टर्स हैं, हमें अच्छे सिनेमा की जरूरत है।' एक ने पूछा है- 'क्या आप अपनी लेटेस्ट फिल्म द साबरमती रिपोर्ट की वजह से ऐसा कर रहे हैं?' एक और फैन ने कहा- 'ब्रो, आप अपने पीक पर हो, आखिर क्या मजबूरी आ गई।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Vikrant Massey (@vikrantmassey)

बता दें कि विक्रांत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर ये जानकारी दुनिया से शेयर की। उन्होंने अपने पोस्ट में एक नोट शेयर किया है जिसमें लिखा है, 'नमस्ते, पिछले कुछ साल और उससे पहले का समय शानदार रहा है। मैं आप सभी को आपके समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं। लेकिन जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ रहा हूं, मुझे एहसास हुआ कि ये समय फिर से संभलने और घर वापसी का है। एक पति, पिता और बेटे के रूप में। एक एक्टर के रूप में भी। इसलिए 2025 में, हम एक-दूसरे से आखिरी बार मिलेंगे। जब तक समय सही न लगे। आखिरी 2 फिल्में और कई सालों की यादें। फिर से धन्यवाद। हर चीज के लिए और बीच में जो कुछ भी हुआ उसके लिए। हमेशा आभारी रहूंगा!'


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News