विक्रांत मैसी का गोधरा रेलवे स्टेशन पर सर्प्राइज विजिट, ''साबरमती रिपोर्ट'' की कहानी से जुड़ा है यह

Monday, Nov 11, 2024-03:57 PM (IST)

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। साबरमती रिपोर्ट का ट्रेलर जारी हो चुका है और ये सच्चे मायनों में सनसनी पैदा कर रहा है। इसमें भारत की एक बेहद दर्दनाक घटना की झलक दिखाई गई है, जिसने पूरे देश को झकझोर दिया था। जहां दर्शक इस अनकही घटना के बारे में जानने को उत्सुक हैं, वहीं विक्रांत मैसी के गोधरा रेलवे स्टेशन के सर्प्राइज विजिट ने इस फिल्म के लिए फैंस और दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है। बता दें कि इसी स्टेशन पर हुई इस असल घटना पर यह फिल्म बनाई गई है।

विक्रांत मैसी, जो फिल्म के लीड एक्टर हैं, ने गोधरा रेलवे स्टेशन का दौरा कर सभी को हैरान कर दिया। यह स्टेशन फिल्म के लिए खास महत्व रखता है। फिल्म साबरमती रिपोर्ट 27 फरवरी, 2002 को गोधरा स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस में घटित एक त्रासदी की कहानी बताती है। विक्रांत मैसी का गोधरा रेलवे स्टेशन पर किया गया दौरा असल में फिल्म की यात्रा के एक अहम पड़ाव के रूप में देखा जा रहा है।

बालाजी मोशन पिक्चर्स, बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड का एक डिविजन और विकिर फिल्म्स प्रोडक्शन द्वारा प्रेजेंट, 'द साबरमती रिपोर्ट' में विक्रांत मैसी, राशी खन्ना और रिद्धि डोगरा लीड रोल में हैं, जो धीरज सरना द्वारा डायरेक्टेड और शोभा कपूर, एकता आर कपूर, अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन द्वारा प्रोड्यूस है, जिसे दुनिया भर में ज़ी स्टूडियोज द्वारा रिलीज किया जाएगा। यह फिल्म 15 नवंबर 2024 को रिलीज होगी।


Content Editor

Jyotsna Rawat

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News