''मैं कल मर जाऊंगी...'' अपूर्वा मखीजा की मां को मिलीं रेप की धमकियां, बोलीं-बच्चों को दिखाना है कि मैं गुंडी थी

Friday, May 02, 2025-01:27 PM (IST)

मुंबई: यूट्यूबर अपूर्वा मखीजा लंबे समय से सुर्खियों में छाई हुई हैं।   'इंडियाज गॉट लेटेंट' विवाद के बाद से ही अपूर्वा मखीजा खबरों में बनी हैं। भले ही अपूर्वा विवाद को भूल  मूव ऑन कर रही हैं लेकिन उस वाकये का ट्रॉमा उनका पीछा नहीं छोड़ रहा है।

 

PunjabKesari

अब उन्होंने खुलासा किया है कि इस विवाद के दौरान उनकी मां को रेप की धमकिया मिली थीं।इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वह पपाराजी के साथ एक वायरल वीडियो बनाना चाहती थीं।उन्होंने कहा- 'मैं हमेशा से पैप्स के साथ एक ऐसा वीडियो बनाना चाहती थी जिसमें वो चिल्ला रहे हों कि अपूर्वा जी कुछ बोलिए। मैंने सोचा कि मैं इसे अपने बच्चों को दिखाऊंगी कि तुम्हारी मम्मी भी गुंडी थीं अपने टाइम पर।' 

PunjabKesari
अपूर्वा मखीजा ने जब समय रैना के शो के बारे में बात की तो वह भावुक हो गईं। उन्होंने कहा- 'मेरी मां को बहुत सारी धमकियां मिलीं। उनको लोगों ने रेप की धमकी दी। उन्हें R शब्द कहा। मेरे पापा हमेशा कहते थे कि समाज में इज्जत रहनी चाहिए। मुझे लगा कि उन्होंने एक सेकेंड में सब खो दिया है और मुझे ऐसा लगा कि उन्होंने एक सेकेंड में सब खो दी और मेरी वजह से उनको ऐसा सहना पड़ा। मुझे गुस्सा आ रहा था कि पोस्ट में उस आदमी को निशाना नहीं बनाया गया लेकिन वह तो बस एक आदमी है और मैं थंबनेल हूं। सब लोग बोलते हैं कि हमारी बेटी ऐसी न हो। मुझे उम्मीद है कि मेरी बेटी भी मेरी तरह होगी। अगर मैं कल मर जाऊंगी तो पछतावे के साथ मरुंगी।'

PunjabKesari

इस पोस्ट के कुछ मिनट बाद उन्होंने एक और पोस्ट शेयर की, जिसमें लिखा था, 'स्टोरीटेलर से उसकी आवाज मत छीनों।' अपूर्वा, जिन्हें 'द रिबेल किड' के नाम से जाना जाता है। उनको इंडियाज गॉट लेटेंट के विवादित एपिसोड में रणवीर अल्लाहबादिया, समय रैना और आशीष चंचलानी के साथ दिखाई देने के बाद भारी आलोचना और यहां तक ​​कि कानूनी कार्रवाई का भी सामना करना पड़ा। वहीं बढ़ते विवाद के बीच अपूर्वा ने इंस्टाग्राम पर सभी को अनफॉलो कर दिया था और 1 अप्रैल को उन्होंने अपने सभी पोस्ट भी हटा दिए थे। अब अपूर्वा मखीजा ने इंस्टाग्राम पर दो पोस्ट शेयर करते हुए धमाकेदार वापसी की है।

PunjabKesari

 अपूर्वा 'द रिबेल किड' के नाम से जाना जाता है। उनको इंडियाज गॉट लेटेंट के विवादित एपिसोड में रणवीर अल्लाहबादिया, समय रैना और आशीष चंचलानी के साथ दिखाई देने के बाद भारी आलोचना और यहां तक ​​कि कानूनी कार्रवाई का भी सामना करना पड़ा। वहीं बढ़ते विवाद के बीच अपूर्वा ने इंस्टाग्राम पर सभी को अनफॉलो कर दिया था और 1 अप्रैल को उन्होंने अपने सभी पोस्ट भी हटा दिए थे।
 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News