मोनालिसा को पिता ने दिया डेढ़ लाख का सरप्राइज गिफ्ट, खुशी से उछल पड़ीं वायरल गर्ल, देखें वीडियो
Monday, Dec 01, 2025-12:15 PM (IST)
मुंबई. महाकुंभ मेले में अपनी कजरारी आंखों से लोगों का दिल जीतने वाली मोनालिसा भोसले आज की डेट में एक जाना-माना नाम बन गई हैं। मोनालिसा जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं। इसके साथ ही वह सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चा में रहती हैं और अपने पोस्ट से फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचती हैं। अब हाल ही में उन्होंने एक नया वीडियो पोस्ट किया, जो इंटरनेट पर छाया हुआ है।

मोनालिसा भोसले ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उनके पिता उन्हें एक बेहद खास गिफ्ट देते हैं, जिसे देख मोना काफी सरप्राइज हो जाती है।

वीडियो की शुरुआत में उनके पिता प्यार से कहते हैं- “मोना बेटा, मैं तुम्हारे लिए एक गिफ्ट लेकर आया हूं।” इसके बाद वह अपनी बेटी को आईफोन 17 प्रो का बॉक्स सौंपते हैं, जिसकी कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये बताई जा रही है। इतना महंगा गिफ्ट पाकर मोनालिसा खुशी से उछल पड़ती हैं। वीडियो में उनकी चमकती मुस्कान और पिता के साथ उनका प्यारा बॉन्ड देखकर फैंस भी भावुक हो उठे।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यूजर्स कमेंट सेक्शन में मोनालिसा और उनके पिता के इस रिश्ते की खूब तारीफ कर रहे हैं।
मोनालिसा का करियर
महाकुंभ में माला बेचने वाली एक सिंपल सी लड़की से लेकर सोशल मीडिया सेंसेशन बनने तक का सफर मोनालिसा ने काफी ग्रेस के साथ तय किया है। अब वह जल्द ही बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं। मोनालिसा सनोज मिश्रा द्वारा निर्देशित फिल्म ‘डायरी ऑफ मणिपुर’ में नजर आएंगी।फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। इस फिल्म में वह राजकुमार राव के भाई अमित राव के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी।
