PM मोदी के 75वें बर्थडे से पहले विवेक ओबेरॉय का बड़ा ऐलान, 75 देशों में 7500 केंद्रों पर ब्लड डोनेशन कैंप लगाएंगे एक्टर

Wednesday, Sep 10, 2025-02:04 PM (IST)

मुंबई: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देश-दुनिया में तगड़ी फैन-फॉलोइंग है। वहीं, बॉलीवुड इंडस्ट्री से भी कई ऐसे सेलेब्स हैं, जो पीएम मोदी और उनके कार्यों के हद से ज्यादा दीवाने हैं। उन्हीं स्टार्स में से एक हैं, एक्टर विवेक ओबेरॉय, जिन्होंने पीएम मोदी के 75 बर्थडे को खास बनाने के लिए एक बड़ा ऐलान किया है। 


दरअसल, पीएम मोदी 17 सितंबर को अपना 75वां जन्मदिन मनाएंगे। इस मौके पर एक्टर विवेक ओबेरॉय गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सबसे बड़े रक्तदान शिविर का आयोजन करने का ऐलान किया है। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से बढ़-चढ़कर रक्तदान करने का आग्रह भी किया है।

 

इस कार्यक्रम के बारे में आईएएनएस से बात करते हुए विवेक ओबेरॉय ने कहा, "अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद पिछले 11 साल से ये मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव चलाते आ रहे हैं। 2014 में हमने इसकी शुरुआत की थी। मैं इसका एंबेसडर बना और पहला रक्तदान मैंने ही किया था। उसी साल हमने 1,00,212 यूनिट ब्लड डोनेशन का रिकॉर्ड बनाया था।"

आगे उन्होने कहा- "इस बार का रक्तदान शिविर बहुत ही खास होने वाला है। पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर हम अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शिविर लगाएंगे। उनका 75वां जन्मदिन है, तो 75000 फर्स्ट डोनर्स होंगे। 75 देशों में 7500 केंद्रों पर रक्तदान करने के लिए हम कैंप लगाएंगे। हम सबके लिए यह बहुत बड़ा अवसर होगा। इस बार हमने 3 लाख से अधिक यूनिट ब्लड एकत्र करने का टारगेट रखा है।''

 

रक्तदान के अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए विवेक ने कहा, "पहले मैं सुईं के नाम से ही डरता था, लेकिन जैसे मुझे रक्तदान की अहमियत के बारे में पता चला तो मैंने ब्लड डोनेशन करना शुरू किया। अब हर साल मैं रक्तदान करता हूं। मैं रक्तदान करने के बाद सुपरमैन जैसे फील करता हूं।"

विवेक ओबरॉय ने और कहा, "पीएम मोदी का जन्मदिन आ रहा है, मैं उन्हें शुभकामनाएं देना चाहूंगा। वह देश सेवा में जुटे हुए हैं। उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है। समाज के हर तबके के लिए उन्होंने उल्लेखनीय काम किया, ये हमें बहुत प्रेरणा देता है। तो उनके जन्मदिन पर हमें कुछ ऐसा काम करने का प्रण लेना चाहिए जो देशहित में हो।"

बता दें, विवेक ओबरॉय साल 2019 में आई फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' में पीएम का किरदार निभा चुके हैं। इस फिल्म का निर्देशन ओमंग कुमार ने किया था। 
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News