बेहतरीन रिव्यूज और वर्ड ऑफ माउथ के बीच विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म ने की अच्छी ओपनिंग

Saturday, Sep 06, 2025-03:43 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री की फ़िल्में लंबी रेस के घोड़े की तरह हैं! द बंगाल फाइल्स को भले ही पश्चिम बंगाल में बैन किया गया है, लेकिन इसके बाद भी यह भारतीय सिनेमा में बनी अब तक की सबसे बोल्ड फिल्म है और यह अग्निहोत्री की पिछली फिल्मों की तरह ही लंबी चलने वाली है। फिल्म 16 अगस्त 1946 को हुए "डायरेक्ट एक्शन डे" की छिपी हुई सच्चाई को दर्शकों के सामने लाकर उन्हें चौंका रही है। यह फिल्म जैसे-जैसे सच्चाई से पर्दा उठा रही है, इसने दर्शकों का दिल जीत लिया है और शानदार वर्ड ऑफ माउथ और अच्छे रिव्यू के साथ रिलीज हुई है। यह विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्मों के लिए देखना एक आम बात है, क्योंकि वे अक्सर अच्छे रिव्यू की वजह से समय के साथ अच्छी कमाई करती हैं।

विवेक अग्निहोत्री की 'द बंगाल फाइल्स'
फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' अपनी रिलीज के बाद से लगातार सुर्खियों में बनी हुई है और इसने दर्शकों के बीच चर्चा शुरू कर दी है। विवेक रंजन अग्निहोत्री की पिछली फिल्म 'द ताशकेंट फाइल्स' ने ₹30 लाख की कमाई से शुरुआत की थी और 100 दिन तक सिनेमाघरों में रही, जिससे यह एक बेहद अच्छी कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई। वहीं, 'द कश्मीर फाइल्स' ने पहले दिन ₹3 करोड़ कमाए और 80 दिनों में ₹300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। अब 'द बंगाल फाइल्स' के साथ भी, असली खेल शुरू हो गया है। यह फिल्म विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्मों के लिए एक बेहतरीन शुरुआत है, और उम्मीद की जा रही है कि यह भी वीकेंड और आने वाले दिनों में और ज्यादा कमाई अपने नाम करेगी। यह साफ है कि उनकी फिल्में भले ही धीमी शुरुआत करती हैं, लेकिन समय के साथ दर्शकों के अच्छे वॉर्ड ऑफ माउथ की वजह से लगातार आगे बढ़ती रहती हैं।

फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' को विवेक रंजन अग्निहोत्री ने लिखा और डायरेक्ट किया है, और इसे अभिषेक अग्रवाल, पल्लवी जोशी और विवेक रंजन अग्निहोत्री ने प्रोड्यूस किया है। ​तेज नारायण अग्रवाल और आई एम बुद्धा प्रोडक्शंस द्वारा प्रस्तुत यह फिल्म विवेक की 'फाइल्स' ट्रिलॉजी का हिस्सा है, जिसमें 'द कश्मीर फाइल्स' और 'द ताशकेंट फाइल्स' भी शामिल हैं।


Content Editor

Jyotsna Rawat

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News