विवेक अग्निहोत्री के प्रोटीन वाले बयान पर जॉन अब्राहम ने किया पलटवार- चिल्ला-चिल्लाकर प्रदर्शन..
Tuesday, Aug 26, 2025-06:03 PM (IST)

मुंबई. इन दिनों निर्देशक विवेक अग्निहोत्री अपनी आगामी फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इससे पहले उनकी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने भी भारी विवाद और चर्चा बटोरी थी। वहीं, हाल ही में जॉन अब्राहम ने बिना किसी का नाम लिए इस तरह की फिल्मों की आलोचना करते हुए कहा कि कई फिल्में "बिना बारीकी के, सिर्फ कट्टर सोच" के साथ बनाई जाती हैं। जॉन की ये बात सुन विवेक ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी, जिस पर फिर अब एक्टर ने पलटवार किया है।
विवेक अग्निहोत्री की प्रतिक्रिया
दरअसल, जॉन अब्राहम की बात के जवाब में विवेक अग्निहोत्री ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था, "जॉन को सिनेमा पर टिप्पणी करने के बजाय अपने प्रोटीन शेक पर ध्यान देना चाहिए।"
यह टिप्पणी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और दोनों के बीच एक विवाद की शुरुआत हो गई।
जॉन अब्राहम का पलटवार – “फिल्में सार्थक भी हो सकती हैं”
जॉन ने पीटीआई को दिए इंटरव्यू में दोबारा अपनी बात रखी। उन्होंने कहा,
“देशभक्ति का प्रदर्शन जरूरी है, लेकिन यह चिल्ला-चिल्लाकर या कट्टर बनकर नहीं होना चाहिए। आप संयमित और शालीन तरीके से भी देश के लिए सम्मान जता सकते हैं।”
जॉन ने अपनी हालिया फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ का उदाहरण देते हुए कहा कि यह एक ऐसी फिल्म है जिसमें राष्ट्रवाद नहीं, बल्कि एक शांत, मानवीय और उद्देश्यपूर्ण देशभक्ति दिखाई गई है। फिल्म में उन्होंने डिप्लोमैट जे. पी. सिंह की भूमिका निभाई थी, जिन्होंने पाकिस्तान से एक भारतीय महिला को सुरक्षित वापस लाने में अहम भूमिका निभाई थी।
जॉन की फिल्में
बता दें, जॉन अब्राहम ने 2003 में फिल्म ‘जिस्म’ से करियर की शुरुआत की थी। शुरुआती दौर में वे ‘गरम मसाला’, ‘दोस्ताना’ जैसी हल्की-फुल्की कॉमेडी फिल्मों में नजर आए, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में उन्होंने ‘मद्रास कैफे’, ‘परमाणु’, ‘तेहरान’ और ‘द डिप्लोमैट’ जैसी गंभीर और राष्ट्र-केंद्रित फिल्मों में अभिनय किया है, जो राजनीति, सुरक्षा, कूटनीति और आतंकवाद जैसे विषयों पर आधारित रही हैं।