'जिसकी बीवी छोटी...' भरी महफिल में जया बच्चन को गोद में उठाकर नाचे अमिताभ बच्चन, देखें VIDEO

Friday, Apr 11, 2025-02:20 PM (IST)

मुंबई:  अमिताभ बच्चन और जया बच्चन  इंडस्ट्री का वो कपल है, जो एक-दूसरे के सुख-दुख के साथी बने।अमिताभ और जया ने कई फिल्मों में भी काम किया जो हिट साबित हुईं। अमिताभ और जया वो कपल है जो शादी के दशकों बाद भी सुर्खियों में बना रहता है।

PunjabKesari

चाहे वह पुरानी यादों का जादू हो या अनदेखे वायरल पल लेकिन क्या आपको पता है एक मौका ऐसा भी आया कि बिग बी ने जया बच्चन को गोद में उठाकर स्टेज पर गाना गाया। ये थ्रोबैक वीडियो सोशल मीडिया पर सालों बाद फिर से लोगों का ध्यान खींच रहा है।

PunjabKesari

थ्रोबैक वीडियो को लहरें टीवी ने शेयर किया है। वीडियो में बिग बी काले रंग का कोट पहने हुए हैं। वहीं जया बच्चन भूरे रंग की प्लेन साड़ी में हैं। अमिताभ बच्चन हाथ में माइक लिए खुद की फिल्म 'लावारिस' का गाना 'मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है' गा रहे है।  इस गाने को बिग बी कुछ इस तरह से गा रहे हैं कि आसपास का समा ही बांध दिया।

PunjabKesari

 

गाने में जैसे ही लाइन आती है 'जिसकी बीवी छोटी उसका भी बड़ा नाम है' तो अमिताभ बच्चन झट से जया को गोद में उठा लेते हैं। जया भी मुस्कुराने लगती हैं और हाथ में माइक थामकर अमिताभ बच्चन के आगे कर देती हैं। बिग बी के इस लाइव कॉन्सर्ट का वीडियो लोगों का खूब ध्यान खींच रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो ये वीडियो 1983 में हुए यूएस कॉन्सर्ट का है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Lehren (@lehrentv)

बता दें कि अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की पहली मुलाकात फिल्म 'गुड्डी' के सेट पर हुई थी। इन दोनों ने 3 जून, 1973 को शादी की जिसमें केवल परिवार के कुछ लोग और दोस्त शामिल हुए थे।

वर्कफ्रंट की बात करें तो बिग बी आखिरी बार स्क्रीन पर Vettaiyan फिल्म में नजर आए थे। इसमें इनके साथ रजनीकांत, फहद फासिल, राणा दग्गुबाती थे। इससे पहले 'कल्कि 2898 AD' में भी थे।जया बच्चन जल्द ही विकास बहल की मजेदार पारिवारिक फिल्म 'दिल का दरवाजा खोल ना डार्लिंग' में सिद्धांत चतुर्वेदी और वामिका गब्बी के साथ नजर आएंगी।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News