भारत के विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने पर अमिताभ बच्चन ने जाहिर की खुशी, देश के अग्निवीरों को भी किया सलाम
Monday, May 26, 2025-03:53 PM (IST)

मुंबई. भारत आधिकारिक तौर पर दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। इस मामले में हमारे देश ने जापान को भी पीछे छोड़ दिया है। ऐसे में देश की इस उपलब्धि पर हर कोई नाज कर रहा है। इसी बीच बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के बढ़ने और दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने पर अपनी खुशी जाहिर की है।
अमिताभ बच्चन ने भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर अपे एक्स पोस्ट में खुशी जताई। साथ ही उन्होंने अग्निवीरों का उत्साहवर्धन करते हुए भारतीय सेना को सलाम भी किया।
T 5390(ii) -जय हिन्द 🇮🇳 !
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 25, 2025
India 4th largest economy in the World ..
USA, China, Germany, India ..
and 2.5 - 3 yrs will become 3rd largest ..
United States: With a GDP of $30.51 trillion.
China: With a GDP of $19.23 trillion.
Germany: With a GDP of $4.74 trillion.
India :…
अमिताभ बच्चन न पोस्ट में सबसे पहले जय हिंद और तिरंगे वाली इमोजी से शुरुआत की। उन्होंने लिखा, “भारत विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है। संयुक्त राज्य अमेरिका, चीन, जर्मनी और अब भारत। आगामी 2.5 से 03 साल में भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।”
T 5390 (iii)
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 25, 2025
अग्निवीर ज़िंदाबाद 🇮🇳 !!
भारत माता की जय 🇮🇳🇮🇳 !!
जय हिन्द 🇮🇳🇮🇳🇮🇳 pic.twitter.com/m1exbcvp93
अमिताभ ने आगे सभी देशों की जीडीपी का जिक्र करते हुए लिखा, “संयुक्त राज्य अमेरिका 30.51 ट्रिलियन डॉलर की जीडीपी के साथ। चीन 19.23 ट्रिलियन डॉलर के जीडीपी के साथ। जर्मनी 4.74 ट्रिलियन डॉलर की जीडीपी के साथ और भारत लगभग 04 ट्रिलियन डॉलर जीडीपी के साथ।”
T 5390(i) -
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 25, 2025
"वो किसे दोषी ठहराये,
और किसको दुख सुनाये,
जब कि मिट्टी साथ मिट्टी के करे अन्याय " ~
हरिवंश राय बच्चन
इसके बाद अमिताभ बच्चन ने एक पोस्ट और किया। उन्होंने भारतीय सेना और अग्निवीरों को सलाम किया और भारतीय सैनिकों की कोलाज बनी दो तस्वीरें शेयर की। जिनमें एक फोटो पर अग्निवीर लिखा हुआ है। इस तस्वीर के साथ अमिताभ ने कैप्शन में लिखा, “अग्निवीर जिंदाबाद। जय भारत माता की। जय हिंद।” साथ में उन्होंने तिरंगे वाला इमोजी भी बनाया।
आगे एक्टर ने अपने पिता, महान कवि और दिवंगत हरिवंश राय बच्चन के कलेक्शन से कुछ काव्य पंक्तियां भी शेयर की। उन्होंने लिखा- "किसको दोष दे, और किसको बताऊं अपना दुख, जब मिट्टी मिट्टी के साथ अन्याय करती है" ~ हरिवंशराय बच्चन."
एक्टर के ये पोस्ट अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं और यूजर्स इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।