पाकिस्तानी फैंस ने किया अनफाॅलो तो भड़की एकट्रेस बोलीं-  पहले अपनी सरकार और सेना से कहो...

Saturday, May 10, 2025-03:05 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : भारत-पाकिस्तान के बढ़ते तनाव के बीच, कई बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। हाल ही में, 'अनुपमा' शो की एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने पाकिस्तान के फैंस को जमकर फटकार लगाई है। रुपाली ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान के फैंस से कहा कि उनका अनफॉलो करने से किसी भी देश में कोई बदलाव नहीं आएगा।

पाकिस्तानी फैंस को लताड़ लगाई

रुपाली गांगुली ने अपने एक्स (Twitter) और इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने लिखा, 'मुझे अनफॉलो करने से आपके देश में कोई सुधार नहीं होगा। सबसे पहले अपनी सरकार और सेना से भारत के खिलाफ आतंकवाद को रोकने के लिए कहो, यही पाकिस्तान की बेहतरी का एकमात्र तरीका होगा।'

भारतीय होने पर गर्व

रुपाली ने आगे कहा, 'आपके फॉलो या अनफॉलो से किसी आर्टिस्ट को फर्क पड़ सकता है, लेकिन किसी भारतीय को नहीं। मैं सबसे पहले भारतीय हूं, एक गर्वित भारतीय। जय हिंद।' यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, और उनके फैंस उनकी इस बात की जमकर सराहना कर रहे हैं।

रुपाली गांगुली का काम

रुपाली गांगुली पिछले कई सालों से टीवी शो 'अनुपमा' में लीड रोल निभा रही हैं। उनका यह शो भारत ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान में भी बहुत पॉपुलर है। हालांकि, हाल के दिनों में पाकिस्तान से उनके फॉलोअर्स की संख्या में गिरावट आई है, क्योंकि कुछ पाकिस्तानी फैंस ने उन्हें अनफॉलो कर दिया है।

हिना खान ने भी किया गुस्सा जाहिर

इससे पहले टीवी एक्ट्रेस हिना खान भी पाकिस्तानी फैंस पर गुस्सा जाहिर करती नजर आई थीं, और उन्होंने भी अपनी प्रतिक्रिया दी थी। रुपाली गांगुली की यह पोस्ट देशभक्ति और समाज के प्रति जिम्मेदारी का एक मजबूत संदेश देती है, जिसे उनके फैंस द्वारा खूब सराहा जा रहा है।

 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News