जब सलमान खान ने 45 मिनट तक किया था मौत का सामना, बगल में भाई सोहेल खान आराम से सोते रहे

Sunday, Feb 09, 2025-01:17 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : सुपरस्टार सलमान खान हमेशा किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में वह अपने भतीजे अरहान खान के पॉडकास्ट 'Dumb Biryani' में नजर आए, जहां उन्होंने एक डरावना किस्सा शेयर किया। सलमान ने बताया कि जब वह सोनाक्षी सिन्हा और सोहेल खान के साथ विदेश से लौट रहे थे, तब फ्लाइट में उन्हें मौत का सामना करना पड़ा।

सलमान खान ने फ्लाइट के दौरान टर्बुलेंस का किस्सा बताया

सलमान ने बताया कि वह IIFA Awards के बाद श्रीलंका से वापस आ रहे थे, तभी फ्लाइट में टर्बुलेंस शुरू हो गया। ये टर्बुलेंस कुछ मिनटों का नहीं, बल्कि 45 मिनट तक चला। जहां एक ओर लोग डर के मारे परेशान थे, वहीं सोहेल खान बिल्कुल शांतिपूर्वक सो रहे थे।

PunjabKesari

सलमान खान ने कहा, 'IIFA Awards के बाद हम लोग श्रीलंका से लौट रहे थे। अचानक टर्बुलेंस हुआ, जो शुरुआत में तो सामान्य लगा, लेकिन फिर आवाज तेज होने लगी। पूरी फ्लाइट में सन्नाटा छा गया। सोहेल और मैं दोनों उसी फ्लाइट में थे और मैंने देखा कि वह बिना किसी चिंता के चैन से सो रहा था। यह टर्बुलेंस करीब 45 मिनट तक चलता रहा।'

सलमान को डर लगने लगा था जब पायलट और एयर होस्टेस भी परेशान दिखे

सलमान ने कहा कि जब उन्हें पायलट को टेंशन में देखा, तो उनका दिल डर से भर गया। उन्होंने बताया, 'मैंने एयर होस्टेस को देखा, वह प्रार्थना कर रही थी, जिससे मुझे और भी डर लगने लगा। फिर मैंने सोचा कि अगर पायलट भी परेशान है, तो कुछ बड़ा हो सकता है। अचानक ऑक्सीजन मास्क गिरने लगे, और मुझे लगा कि जैसे फिल्मों में देखा करते हैं। करीब 45 मिनट बाद सब कुछ सामान्य हुआ। लोग फिर से हंसी-मजाक करने लगे।'

PunjabKesari

टर्बुलेंस के बाद सबकी चाल बदल गई थी

सलमान ने कहा कि उस फ्लाइट में सोनाक्षी सिन्हा और उनकी मां भी थीं। जब दस मिनट बाद फिर से टर्बुलेंस शुरू हुआ, तो सभी अचानक चुप हो गए। फिर जैसे ही फ्लाइट लैंड की, सबकी चाल में बदलाव आ गया था, और किसी को भी समझ में नहीं आया कि उस पल को कैसे पार किया।

PunjabKesari

वर्कफ्रंट

काम की बारे में बात करें तो सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म 'सिकंदर' की शूटिंग में व्यस्त हैं। यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसमें रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, सत्यराज, शरमन जोशी और प्रतीक बब्बर महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।

 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News