फिल्म की स्क्रीनिंग में लड़खड़ाती दिखी सलमान खान की मां, वीडियो देख फैंस की बढ़ी चिंता

Friday, Feb 07, 2025-11:20 AM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अपने परिवार से बहुत प्यार करते हैं और हमेशा अपने माता-पिता के साथ रहना पसंद करते हैं। हाल ही में उनकी मां सुशीला चरक (सलमा खान) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर उनके फैंस काफी चिंता में आ गए हैं।

वीडियो में क्या दिखा?

इस वायरल वीडियो में सलमान की मां एक फिल्म की स्क्रीनिंग से बाहर आती नजर आ रही हैं। लेकिन इस दौरान उनकी हालत कुछ ठीक नहीं लग रही। वह चलते हुए गिरने से बाल-बाल बचीं और ऐसा लग रहा था कि उनका बैलेंस सही नहीं है।

View this post on Instagram

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

कहां की है वीडियो?

यह वीडियो किसी फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग का है। बताया जा रहा है कि वह आमिर खान के बेटे जुनैद खान और खुशी कपूर की आने वाली फिल्म 'लवयापा' की स्क्रीनिंग के लिए पहुंची थीं।

फैंस की बढ़ी चिंता

जब से यह वीडियो वायरल हुआ है, सोशल मीडिया पर फैंस चिंता जाहिर कर रहे हैं। कई लोगों ने कमेंट कर कहा कि सलमान की मां को आराम करना चाहिए और उन्हें इतनी तकलीफ में बाहर नहीं आना चाहिए। कुछ लोगों ने पूछा कि उन्हें व्हीलचेयर पर क्यों नहीं लाया गया? एक यूजर ने लिखा, 'बुढ़ापे में ऐसा होता है, भगवान से दुआ है कि वे ठीक रहें।'
दूसरे ने लिखा, 'मां आखिर मां होती है, सलमान भाई उनकी देखभाल जरूर करेंगे।'

View this post on Instagram

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

सलमान खान अपने माता-पिता का रखते हैं खास ख्याल

सलमान खान हमेशा अपने माता-पिता के बहुत करीब रहे हैं और उनका खास ख्याल रखते हैं। उनकी मां 83 साल की हो चुकी हैं और सलमान अक्सर उनके साथ समय बिताते हैं। वह अपने माता-पिता के जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर पोस्ट भी शेयर करते हैं। कई बार उन्हें अपनी मां के साथ डांस करते हुए भी देखा गया है।

सलमान खान की आने वाली फिल्म

वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान फिलहाल अपनी नई फिल्म ‘सिकंदर’ में बिजी हैं। यह फिल्म ईद 2025 पर रिलीज होने वाली है और फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।

 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News