मेकर्स ने KGF और सलार को नहीं बल्कि कंतारा को बताया अपनी सबसे एंबिशियस फिल्म
Monday, Jul 21, 2025-05:14 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। राजकुमार, केजीएफ, सलार और कंतारा जैसी बड़ी फिल्मों के लिए पहचाने जाने वाले होम्बले फिल्म्स ने आज 'कंतारा चैप्टर 1' का मोस्ट अवेटेड मेकिंग वीडियो रिलीज कर दिया, जिसमें दर्शकों को फिल्म के भव्य पैमाने और उसके पीछे की मेहनत की शानदार झलक देखने मिली है।
करीब 250 दिनों की शूटिंग और तीन साल की लगातार मेहनत के बाद इस वीडियो को रैप-अप सेलिब्रेशन के तौर पर रिलीज किया गया है। हजारों लोगों की टीम ने हर चरण में बिना थके काम किया और ये मेकिंग वीडियो एक्टर और डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी की कहानी कहने की लगन और बारीकी को सलाम करता है।
ऋषभ शेट्टी ने अपने सोशल मीडिया पर 'कंतारा: चैप्टर 1' के रैप-अप का ऐलान किया। उन्होंने पूरी जर्नी का बीटीएस वीडियो शेयर करते हुए इस शानदार, दिव्य और कमाल की सिनेमाई दुनिया की झलक दिखाई। साथ ही कैप्शन में लिखा
"रैप अप… सफर की शुरुआत ❤️🔥
#WorldOfKantara पेश है — मेकिंग की एक झलक।
https://youtu.be/aopemV_lclI?si=BPR7HGAc8rGKYbEI
सेटिंग्स में जाएं → ऑडियो ट्रैक → अपनी पसंदीदा भाषा चुनें।
#KantaraChapter1 हमारे लिए एक खास सफर रहा है, जो हमारी संस्कृति से जुड़ा है। इसे बनाने में हमने दिल से मेहनत की और पूरी टीम ने मिलकर काम किया।
अब इंतजार है आप सभी से 2 अक्टूबर को थिएटर में मिलने का, जब ये कहानी बड़े पर्दे पर पूरी दुनिया के सामने आएगी। 🔥"
Wrap Up… The Journey Begins ❤️🔥
— Hombale Films (@hombalefilms) July 21, 2025
Presenting #WorldOfKantara ~ A Glimpse into the making.
– https://t.co/BRl1QWbcYi
Head to Settings -> Audio Track -> Select your language of choice.#KantaraChapter1 has been a divine journey, deeply rooted in our culture, brought to life with… pic.twitter.com/IGP3xZDZVg
फिल्म को लेकर प्रोड्यूसर विजय किरगंदूर ने कहा, “'कंतारा: चैप्टर 1' अब तक का हमारा सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है और इसके पीछे कई वजहें हैं। शूटिंग के दिनों की संख्या से लेकर इतनी बड़ी टीम के साथ काम करना, ये सब अब तक हमने जितना किया है, उससे कहीं ज्यादा है। लेकिन इससे भी ज्यादा ये फिल्म हमारे दिल के बेहद करीब है। ये वही सिनेमा है, जिसका सपना हमने हमेशा देखा था। होम्बले में हमारी सोच हमेशा यही रही है कि भारतीय सांस्कृतिक जड़ों को कहानी के जरिए जिंदा किया जाए। हम हमेशा से ऐसा कुछ बनाना चाहते थे, जो इस पीढ़ी और आने वाली पीढ़ियों को भारत की समृद्ध विरासत पर गर्व महसूस कराए।”
‘कंतारा चैप्टर 1’ होम्बले फिल्म्स के सबसे बड़े और खास प्रोजेक्ट्स में से एक है। इस फिल्म के पीछे जो क्रिएटिव टीम है, उसमें म्यूजिक डायरेक्टर बी. अजनिश लोकनाथ, सिनेमैटोग्राफर अरविंद कश्यप और प्रोडक्शन डिजाइनर विनीश बंगलान शामिल हैं, जिनकी मेहनत ने इस फिल्म की जबरदस्त विजुअल और इमोशनल कहानी को आकार दिया है।
2 अक्टूबर को वर्ल्डवाइड रिलीज होने वाली ये फिल्म कन्नड़, हिंदी, तेलुगु, मलयालम, तमिल, बंगाली और इंग्लिश में लॉन्च होगी, जिससे ये अलग-अलग भाषाओं और इलाकों के दर्शकों तक पहुंचेगी और साथ ही अपनी सांस्कृतिक जड़ों से भी जुड़ी रहेगी।
‘कंतारा चैप्टर 1’ के साथ होम्बले फिल्म्स फिर से भारतीय सिनेमा की हदें आगे बढ़ा रहा है और ऐसा अनुभव देने का वादा कर रहा है, जो लोककथाओं, आस्था और बेहतरीन सिनेमा की कहानी दिखाएगा।