क्या ‘मिर्जापुर’ फिल्म वेब सीरीज़ का होगी प्रीक्वल? गुड्डू पंडित ने फिल्म को लेकर किया बड़ा खुलासा

Wednesday, Dec 04, 2024-01:00 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : अमेज़न प्राइम वीडियो की पॉपुलर वेब सीरीज़ ‘मिर्जापुर’ के अब तक 3 सीजन आ चुके हैं, और हर सीजन को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है। हाल ही में, मिर्जापुर के फिल्म वर्जन की घोषणा की गई है, जिसके बाद से फैंस की एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है। अब फैंस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, कुछ लोग इस बारे में कंफ्यूज़ हैं कि यह फिल्म वेब सीरीज़ का प्रीक्वल (पहले की कहानी) है या नहीं। इस कंफ्यूजन पर जब गुड्डू पंडित (अली फजल) से सवाल किया गया, तो उन्होंने क्या जवाब दिया, चलिए जानते हैं।

फिल्म की कहानी पर अली फजल का अपडेट

अली फजल ने हाल ही में एक एक्टर्स राउंडटेबल इंटरव्यू में फिल्म ‘मिर्जापुर’ के बारे में कुछ खास बातें शेयर की। जब उनसे पूछा गया कि फिल्म आ रही है, तो वह कितने एक्साइटेड हैं, तो उन्होंने कहा, "हम बहुत एक्साइटेड हैं। यह ओ.जी. (ओरिजिनल) कास्ट है और हम टेबल के पीछे जा रहे हैं।" इसके बाद उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि हमें इस वक्त पीछे जाना चाहिए, क्योंकि कुछ मृत लोग अब फिर से लौटने वाले हैं।"

View this post on Instagram

A post shared by prime video IN (@primevideoin)

क्या मिर्जापुर फिल्म वेब सीरीज़ की प्रीक्वल होगी?

जब अली फजल से यह सवाल पूछा गया कि क्या मिर्जापुर फिल्म वेब सीरीज़ का प्रीक्वल होगी, तो उन्होंने इस पर सीधा जवाब देने से बचते हुए कहा, 'आपको जल्दी ही पता चल जाएगा। लेकिन हम इस फिल्म को सिनेमाघरों में लाने के लिए बहुत एक्साइटेड हैं। पीकी ब्लाइंडर्स ने भी ऐसा ही किया था।यह कोई एक बार की या फिर कोई अजीबोगरीब फिल्म नहीं थी।'

मिर्जापुर फिल्म कब रिलीज होगी?

मिर्जापुर फिल्म के बारे में कुछ और जानकारी सामने आई है। यह फिल्म पुनीत कृष्णा द्वारा बनाई जा रही है और इसका निर्देशन गुरमीत सिंह कर रहे हैं। फिल्म 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में वही पॉपुलर स्टारकास्ट होगी, जो वेब सीरीज़ में थी। यानी पंकज त्रिपाठी, अली फजल, दिव्येंदु शर्मा और अभिषेक बनर्जी सभी इस फिल्म में दिखाई देंगे।

मिर्जापुर फिल्म की घोषणा अक्टूबर 2024 में हुई थी, और अब फैंस बेसब्री से इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं।

 

 


News Editor

Rahul Rana

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News