सिज़लिंग गाउन दीपिका के लिए बनी मुसीबत, हाथ से कवर करना पड़ा....
Friday, Jan 13, 2017-10:58 AM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की हॉलीवुड फिल्म 'ट्रिपल एक्स : रिटर्न ऑफ द जेंडर केज' का प्रीमियर रखा गया जिसमें हॉलीवुड अभिनेता विन डीजल सहित बॉलीवुड के कई बड़े सितारे पहुंचे। कल ही विन डीजल भारत आए और यहां पर उनका जोरदार स्वागत हुआ।
इस प्रीमियर के लिए दीपिका पादुकोण ने गोल्डेन गाउन चुना जिसमें वह बहुत ही सिज़लिंग और सैक्सी नज़र आ रही थीं। दीपिका के इस लुक की खूब चर्चा हो रही है। दीपिका के लिए ये गाउन नईम खान ने डिजाइन किया है। सिज़लिंग गाउन दीपिका के लिए मुसीबत बन गया जब वह चल रही थी तो उनका गाउन थोड़ा सा खिसक गया लेकिन वह घबराई नहीं बल्कि हाथ से अपना क्लीवेज ढक लिया।
दीपिका और विन डीजल स्टारर फिल्म 'ट्रिपल एक्स : रिटर्न ऑफ द जेंडर केज' आज ही बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो रही है। दोनों ने प्रीमियर के दौरान साथ में पोज दिया और साथ ही फिल्म से जुड़े अनुभवों को भी साझा किया।