ड्रेस को लेकर ट्रोल करने पर जरीन खान पर भड़कीं ये बोल्ड हसीना, बोलीं- ''अगर ज्यादा एक्सप्रेशन दे देती तो दीपिका के बाद..

Thursday, Jun 19, 2025-12:25 PM (IST)

मुंबई. स्प्लिट्सविला सीजन 10 फेम खुशी मुखर्जी इन दिनों अपने बोल्ड अवतार को लेकर खूब सुर्खियों में रहती हैं। उन्हें आए दिन मुंबई में रिवीलिंग आउटफिट में अपनी बोल्डनेस फ्लॉन्ट करते देखा जाता है। हालांकि, यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल भी करते नजर आते हैं। इतना ही नहीं, एक्ट्रेस जरीन खान ने भी हाल ही में उनकी ड्रेस पर तंज कसा था, जिस पर भड़कीं खुशी ने अब हमला बोला है।
   


खुशी मुखर्जी हाल ही में फिल्मीज्ञान के साथ बातचीत में जरीन खान द्वारा खुद पर की गई टिप्पणी पर प्रतक्रिया दी। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि उन्होंने अपना डेब्यू सलमान खान के साथ किया था। वह बहुत भाग्यशाली थीं कि उन्हें इतना बड़ा ब्रेक मिला। हालांकि, वो अपनी फिल्मों में इतना ज्यादा एक्सप्रेशन दे देती या वॉयस मॉड्यूलेशन कर लेती, जितना वो अब रील्स पर कर रही हैं, तो शायद दीपिका पादुकोण के बाद उनका ही नाम होता।'

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by F I L M Y G Y A N (@filmygyan)

 
क्या बोलीं थीं जरीन खान?
दरअसल,  जरीन खान ने खुशी मुखर्जी की ड्रेस पर रिएक्ट करते हुए कहा था, ‘अगर छुपाना है, तो इतनी छोटी ड्रेस क्यों पहनी? और अगर दिखाना हैं तो खींच-खींच कर छुपा क्यों रही हैं। यह बहुत ही कन्फ्यूज करने वाला है।’

 

 
 जरीन खान का करियर 
बता दें, जरीन खान ने साल 2010 में फिल्म 'वीर' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, जिसमें वो  सलमान खान के साथ नजर आईं थीं। हालांकि, यह फिल्म खास कमाल नहीं दिखा पाई। इसके बाद वो ‘रेडी’, ‘अक्सर 2’, ‘हेट स्टोरी 3’ और ‘हाउसफुल 2’ जैसी फिल्मों में नजर आईं। इसके अलावा उन्होंने ‘डाका’ और ‘जट्ट जेम्स बॉन्ड’ जैसी कुछ पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News