रिलीज से पहले ही विवादों में घिरी यश की फिल्म ''टॉक्सिक'', सेट बनाने के लिए काटे सैकड़ों पेड़ तो मचा बवाल

Wednesday, Nov 13, 2024-11:38 AM (IST)

मुंबई. 'केजीएफ' सुपरस्टार यश इन दिनों 'टॉक्सिक' फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं, लेकिन ये मूवी रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है। कर्नाटक वन विभाग ने 'टॉक्सिक' की शूटिंग के लिए बेंगलुरु में सैकड़ों पेड़ काटने के मामले में केस दर्ज किया है। कर्नाटक वन मंत्री ईश्वर खांडरे ने उस इलाके का दौरा कर सख्त एक्शन लिए जाने की मांग की थी।

PunjabKesari
  
एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म टॉक्सिक की प्रोडक्शन कंपनी KVM मास्टरमाइंड क्रिएशन, कैनरा बैंक के जनरल मैनेजर और HMT (हिंदुस्तान मशीन टूल्स) के जनरल मैनेजर के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। आरोप हैं टॉक्सिक फिल्म के मेकर्स ने बेंगलुरु स्थित HMT की जमीन को शूटिंग के लिए किराए पर लिया था। उस जगह पर सैकड़ों पेड़ लगे थे, लेकिन फिल्म के मेकर्स ने उन सभी की अवैध रूप से कटाई करवा दी।

PunjabKesari

 

अदालत से सहमति मिलने के बाद एफआईआर दर्ज की गई है. एफआईआर में केवीएन प्रोडक्शंस, केनरा बैंक के महाप्रबंधक और एचएमटी के महाप्रबंधक को आरोपी बनाया गया है. इससे पहले, 

कर्नाटक के वन मंत्री ईश्वर खांडरे ने कहा कि फिल्म 'टॉक्सिक' की शूटिंग के लिए एचएमटी के कब्जे वाली वन भूमि पर सैकड़ों पेड़ों की अवैध कटाई ने गंभीर चिंता पैदा कर दी है।
 
खांडरे ने बताया कि टॉक्सिक' फिल्म की शूटिंग चल रही है। मैंने व्यक्तिगत रूप से मौके का निरीक्षण किया है। वहां की पूरी तस्वीर बदल गई है और हवाई सर्वेक्षण की तस्वीरों से इसकी पुष्टि हुई है। मैं बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) को कार्रवाई की मांग करते हुए एक पत्र लिख रहा हूं। वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज करने का प्रावधान है। हमें सभी विवरण मिल गए हैं। उन्होंने कहा कि विभाग ने प्रारंभिक जानकारी भी प्रदान की है।

इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए केंद्रीय भारी उद्योग एवं इस्पात मंत्री एच.डी. कुमारस्वामी ने कहा कि कर्नाटक के वन मंत्री ईश्वर खांडरे ने सार्वजनिक क्षेत्र की इकाई हिंदुस्तान मशीन टूल्स (एचएमटी) की भूमि पर अतिक्रमण किया है। कुमारस्वामी ने कहा, "मैं जल्द ही सभी चीजों के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करूंगा। ईश्वर खांडरे ने एचएमटी परिसर में अतिक्रमण किया है। अदालत में कानूनी विवाद चल रहा है और हम फैसले का इंतजार कर रहे हैं। हम प्रचार के लिए नहीं, बल्कि कानूनी तरीकों से यह लड़ाई लड़ेंगे।"

बता दें यश राज की फिल्म 'टॉक्सिक' दिसबंर 2023 में अनाउंस हुई थी। 


 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News