''मैं अभी जिंदा हूं'' मौत की झूठी खबर फैलाने वालों पर भड़कीं ''ये है मोहब्बतें'' की एक्ट्रेस, बोलीं-''मेरी उम्र लंबी हो''
Tuesday, Oct 29, 2024-09:09 AM (IST)
मुंबई: सोशल मीडिया पर अक्सर स्टार्स की मौत की खबरें वायरल हो जाती हैं। ये खबरें फैंस को तो परेशान करती ही हैं लेकिन स्टार्स के लिए भी नासूर बन जाती हैं। बीते दिनों दिग्गज एक्ट्रेस जया बच्चन की मां इंदिरा भादुरी की मौत की खबरहर तरफ फैल गई थी, जबकि बाद में सामने आया था कि वो झूठ है। इस बीच अब स्टार प्लस के मोस्ट पॉपुलर सीरियल 'ये है मोहब्बतें' फेम एक्ट्रेस की झूठी मौत की खबरें कुछ यूट्यूब चैनलों पर धड़ल्ले से चलाई जा रही हैं।
ये कोई और नहीं बल्कि मशहूर एक्ट्रेस नीना कुलकर्णी की मौत की अफवाह तेजी से फैल रही थीं जिनसे उनके फैंस परेशान हो गए थे। इन अफवाहों पर अब 69 साल की एक्ट्रेस नीना कुलकर्णी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर प्रतिक्रिया दी।
नीना कुलकर्णी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा-'यूट्यूब पर मेरी मौत के बारे में एक फर्जी खबर चल रही है। मैं अभी जिंदा हूं और भगवान की कृपा से काम में बिजी हूं। कृपया ऐसी अफवाहों पर ध्यान न दें और न ही उन्हें बढ़ावा दें। मेरी जय हो।'
एकता कपूर के सीरियल ‘ये है मोहब्बतें’ को लोगों ने काफी प्यार दिया था, इस सीरियल के हर किरदगार ने लोगों के दिलों में खास जगह बनाई थी। ‘ये है मोहब्बतें’ में डॉक्टर इशिता अय्यर की मां माधवी अय्यर का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस नीना कुलकर्णी ही थीं। नीना कुलकर्णी ने मिसेज अय्यर के रोल में लोगों को खूब हंसाया था। इसके अलावा भी वो कई टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं।
नीना कुलकर्णी ने जीना इसी का नाम है, कम्मल, सान्याल/रैना बोस कयामथ, बा बहू और बेबी, मेरी मां, एक पैकेट उम्मीद, धर्मराज देवयानी, ये है मोहब्बतें, अधूरी एक कहानी, सारथी, अंककी जैसे टेलीविजन सीरियल में काम करके अपनी एक खास पहचान बनाई।