"मैं सिकंदर हूं" गाने के बोल पर सलमान खान को मिली लॉरेंस गैंग से धमकी, लेखक को दी जान से मारने की चेतावनी

Saturday, Nov 09, 2024-02:44 PM (IST)

बॉलीवुड डेस्क : बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान को गुरुवार रात करीब 12 बजे एक धमकी भरा मैसेज मिला। इस मैसेज में सलमान की आने वाली फिल्म के गाने "मैं सिकंदर हूं" के बोल का जिक्र किया गया था। धमकी देने वाले ने कहा कि जिस किसी ने इस गाने को लिखा है, उसे एक महीने के भीतर खत्म कर दिया जाएगा। साथ ही, सलमान खान को भी गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई।

मैसेज में यह भी कहा गया कि अगर सलमान खान पांच करोड़ रुपये की फिरौती देंगे, तो वे उन्हें छोड़ देंगे। धमकी देने वाला व्यक्ति ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से होने का दावा किया है।

PunjabKesari

धमकी भरे मैसेज में क्या लिखा था?

इस धमकी भरे मैसेज में कहा गया था, "ये गाना जिसने भी लिखा है, उसको हम छोड़ेंगे नहीं, उसे खत्म कर देंगे। हम उस तक पहुंच चुके हैं और उसे एक महीने में खत्म करेंगे।" इसके साथ ही धमकी दी गई कि जो भी सलमान की मदद करेगा, उसे भी बख्शा नहीं जाएगा। 

गाने के बोल कुछ इस तरह है, 'मैं सिकंदर हूं, मैं सिकंदर हूं, मैं तुम्हार हमदर्द हूं, आज मैं जिस मुकाम पे हूं, मेरे फैंस की दुआओं की वजह से हूं, भाई से मैं बॉलीवुड का भाईजान बना हूं, ये हैं मेरे फैंस की दुआएं, मैं सिकंदर हूं, मैं सिकंदर हूं,  नाम क्या होता है मुझे ये अहसास हो गया है, मैं सिकंदर हूं' का जिक्र करते हुए धमकी दी गई कि जिन लोगों ने यह गाना लिखा है, उनकी हालत ऐसी कर दी जाएगी कि वे कभी गाना नहीं लिख पाएंगे।

सलमान को पहले भी मिल चुकी है धमकियां

यह पहली बार नहीं है जब सलमान खान को इस तरह की धमकी मिली हो। इससे पहले भी उन्हें लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से धमकियां मिल चुकी हैं। पिछले कुछ महीनों में सलमान को लगातार ऐसे मैसेज और फोन कॉल्स आते रहे हैं, जिनमें 5 करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की गई थी।

इससे पहले 5 नवंबर को सलमान खान को विक्रम बिश्नोई नाम के एक शख्स ने धमकी दी थी, जिसमें कहा गया था कि सलमान को काले हिरण के शिकार मामले में माफी मांगने के लिए राजस्थान के बिश्नोई समाज मंदिर जाना होगा। अगर वे माफी नहीं मांगते, तो उनके लिए गंभीर परिणाम होंगे। इस मामले में आरोपी को कर्नाटक से गिरफ्तार कर मुंबई लाया गया था।

कर्नाटका से आया धमकी भरा मैसेज

सलमान खान को भेजा गया यह धमकी भरा मैसेज कर्नाटक के वेंकटेश दास नाम के शख्स ने भेजा था। पुलिस की एक टीम इस मामले की जांच के लिए कर्नाटका रवाना हो गई है और कर्नाटका पुलिस को संदिग्ध स्थानों और नंबर के बारे में जानकारी दी गई है।

पुलिस का कहना: 'आरोपियों को भुगतने होंगे सख्त परिणाम'

मुंबई पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि धमकी देने वालों को सख्त सजा दी जाएगी। पुलिस ने चेतावनी दी है कि ऐसे लोग कानूनी कार्रवाई का सामना करेंगे और उन्हें गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाला जाएगा।

PunjabKesari

विक्रम बिश्नोई का गिरफ्तारी

जानकारी के अनुसार, मुंबई ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल रूम के व्हाट्सएप नंबर पर पहला धमकी भरा मैसेज 5 नवंबर की रात को आया था। इस मैसेज में विक्रम बिश्नोई नाम के आरोपी ने सलमान खान से 2 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी। इसके साथ ही उसने कहा था कि सलमान खान को राजस्थान के बिश्नोई समाज मंदिर में जाकर काले हिरण के शिकार मामले में माफी मांगनी चाहिए, वरना उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

विक्रम बिश्नोई कर्नाटका के बेंगलुरु शहर में एक वेल्डर का काम करता है, जबकि उसका परिवार राजस्थान में रहता है। पुलिस ने विक्रम को 7 नवंबर को गिरफ्तार किया और उसे मुंबई लाकर चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। पूछताछ के दौरान विक्रम ने यह खुलासा किया कि उसका किसी भी गैंग, खासकर लॉरेंस बिश्नोई गैंग, से कोई संबंध नहीं है।

क्या सलमान खान को अब भी मिल रही है धमकी?

सलमान खान को पिछले कुछ महीनों में लगातार धमकियां मिल रही हैं। पिछले दिनों उन्हें यह धमकी भी दी गई थी कि अगर वह पांच करोड़ रुपये नहीं देते, तो उनकी जान को खतरा हो सकता है। पुलिस ने इस मामले में भी कार्रवाई करते हुए 35 वर्षीय आरोपी भीकाराम जलाराम बिश्नोई को गिरफ्तार किया था, मूल रूप से राजस्थान के जालौर का रहने वाला है। जिसने खुद को लॉरेंस बिश्नोई का भाई बताया था। 

यह धमकी भरे संदेश और सलमान की सुरक्षा को लेकर बढ़ते मामलों के कारण पुलिस ने सुरक्षा को लेकर और अधिक गंभीर कदम उठाए हैं।

सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से लगातार मिल रही धमकियों को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कह रही है, जबकि सलमान की सुरक्षा के लिए भी कड़े कदम उठाए गए हैं।

 


News Editor

Rahul Rana

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News