बड़े पर्दे पर दिखेगी 26/11 के हीरो की कहानी: राकेश मारिया बायोपिक में दिखेंगे जॉन अब्राहम,2025 में शुरू होगी शूटिंग
Friday, Dec 27, 2024-04:07 PM (IST)
मुंबई: सपनों की नगरी मुंबई में 26/11 हुए आतंकी हमलों की गूंज आज भी हम सभी को भीतर से झकझोर देती है। एक ओर जहां इस हमले में शामिल मोस्ट वांटेड आतंकी अब्दुल रहमान मक्की की पाकिस्तान में मौत हो गई है। वहीं अब खबरें आ रही हैं कि इस हमले में आतंक से लोहा लेने वाले सुपरकॉप राकेश मारिया के जीवन पर बायोपिक बनाई जा रही है। रिपोर्ट में दावा किया है कि जॉन अब्राहम इस बायोपिक में लीड रोल निभाएंगे।
राकेश मारिया की बायोपिक में 1993 के मुंबई बम विस्फोट, जावेरी बाजार विस्फोट और 26/11 हमलों को सुलझाने के उनके सफर को दिखाया जाएगा। वह मुंबई पुलिस के इतिहास में सबसे मशहूर पुलिस अधिकारियों में से एक रहे हैं।
राकेश मारिया 1981 से 2017 तक अपने कार्यकाल के दौरान मुंबई में हुए कई आतंकी हमलों के साजिशकर्ताओं को पकड़ने के मिशन में शामिल रहे हैं। यह फिल्म अगले साल 2025 की दूसरी छमाही में फ्लोर पर आएगी।
रिपोर्ट्स में तो यह भी दावा किया गया है कि फिल्म की शूटिंग साल 2025 के छमाही में शुरू होगी। फिलहाल फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है। इसे इंडस्ट्री के नामी निर्माता बनाएंगे। इस फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी करने वाले हैं। फिल्म का निर्माण रिलायंस एंटरटेनमेंट के बैनर तले होगा।
राकेश मारिया की बायोपिक के अलावा जॉन की दो फिल्में रिलीज को तैयार हैं। वे दिनेश विजान की 'तेहरान' और भूषण कुमार की 'डिप्लोमैट' में दिखाई देंगे।