''आपके बच्चों को शेर राजा बनना होगा..भाग्यश्री ने पेरेंट्स को दी ये सलाह, कहा-जंगल जितना भयंकर, जीवित रहना उतना ही..
Wednesday, May 07, 2025-04:56 PM (IST)

मुंबई. सलमान खान की फिल्म 'मैंने प्यार किया' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस भाग्यश्री सोशल मीडिया की दुनिया पर खासी एक्टिव रहती हैं और निजी जिंदगी से जुड़ी बातें अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। हाल ही में भाग्यश्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने दोनों बच्चों के साथ एक तस्वीर शेयर की और इसके साथ ही उन्होंने फैंस को कई पेरेंटिंग टिप्स भी दिए हैं।
शेयर की गई तस्वीर में भाग्यश्री अपने दोनों बच्चो के साथ दिखाई दे रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने एक अपना दिलचस्प वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वह कई पेरेटिंग टिप्स दे रही हैं।
भाग्यश्री ने इस पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, ''युवा माताओं के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में, मैंने जीवन से जो कुछ सीखा है, उसे शेयर किया। मेरे बच्चे मेरे लिए दुनिया हैं और ऐसा कुछ भी नहीं है, जो मैं उनके लिए नहीं करूंगी, लेकिन अगर मैं सच में ऐसा करती तो मैं एक अच्छी मां नहीं बन पाती।' बच्चों को स्वतंत्र होना चाहिए, अपनी गलतियों से सीखना, गिरने पर उठना, मुश्किलों से आगे बढ़ना और दूसरों की मदद करना सिखाया जाना चाहिए, जो नहीं कर सकते। जब वे चलना सीखते हैं तो हम उनकी उंगली पकड़ सकते हैं, लेकिन हमें उन्हें छोड़ना होगा ताकि वे दौड़ सकें। प्यार जरूरत से नहीं आता, जैसे देखभाल कभी भी पर्याप्त सुरक्षा नहीं होती।
भाग्यश्री ने आगे लिखा, ''आज की दुनिया में.... और यह जंगल जितना भयंकर हो सकता है, यह जीवित रहना है जो मायने रखता है.... और ऐसा करने में सक्षम होने के लिए, आपके बच्चों को शेर राजा बनना होगा।''