मिल रहीं धमकियां, कार ने किया पीछा...खतरे में है अरमान मलिक की जान, पुलिस से मांगी थी मदद

Thursday, May 15, 2025-04:59 PM (IST)

मुंबई: यूट्यूबर और 'बिग बॉस ओटीटी 3' फेम अरमान मलिक एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। अरमान मलिक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया और दावा किया कि वो और उनका परिवार खतरे में है। उन्होंने पंजाब पुलिस से मदद मांगी और FIR भी दर्ज कराई है हालांकि अब उन्होंने ये वीडियो डिलीट कर दिया है। Armaan Malik ने इस वीडियो में कहा था-'मैं पिछले 5 साल से पंजाब के जीरकपुर में रह रहा हूं और मुझे काफी समय से धमकियां मिल रही हैं। एक एफआईआर भी दर्ज की गई है।'

PunjabKesari

अंजान शख्स ने कार में किया पीछा

यूट्यूबर ने आगे कहा कि कुछ दिन पहले ही एक अज्ञात कार ने उनका पीछा किया था। इसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस हेल्पलाइन से संपर्क किया और कार के रजिस्ट्रेशन नंबर सहित सभी जानकारी दी।

PunjabKesari
 

अरमान ने कहा, 'हर बार वे मेरी रिक्वेस्ट को अनदेखा करते हैं और कहते हैं कि मेरे खिलाफ दिल्ली में मामला दर्ज किया गया है।' इस मामले को 'झूठा और बे-बुनियाद' बताते हुए किसी भी क्राइम हिस्ट्री से इंकार किया।

PunjabKesari

आर्म्स लाइसेंस आवेदन हुआ कैंसल 

अरमान ने कहा- 'मैंने अपनी सुरक्षा के लिए आर्म्स लाइसेंस के लिए भी आवेदन किया था ताकि कम से कम मैं अपने परिवार की सुरक्षा खुद कर सकूं लेकिन हर बार प्रशासन ने मुझे यह कहते हुए रोक दिया कि मेरे खिलाफ मामला दर्ज है एक ऐसा मामला जो पूरी तरह से झूठा और निराधार है, और जिसकी सच्चाई इस समय कोर्ट में है। मुझे हमारी न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है कि अंत में सच्चाई की जीत होगी। लेकिन तब तक क्या मुझे और मेरे परिवार को असुरक्षा की आग में जीना चाहिए?'

PunjabKesari

बता दें कि अरमान की दो वाइफ हैं।अरमान ने 2011 में पायल से शादी की और 2018 में उन्होंने पायल की सबसे अच्छी दोस्त कृतिका से शादी कर ली।तीनों ने सलमान खान के शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' में हिस्सा लिया था। अरमान, पायल और कृतिका के चार बच्चे हैं - चिरायु, तुबा, अयान और जैद।


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News