'कोई मर गया है क्या?'... यूट्यूबर Mridul Tiwari की लग्जरी कार ने मजदूरों को रौंदा, वीडियो वायरल
Monday, Mar 31, 2025-03:53 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : फेमस यूट्यूबर मृदुल तिवारी के बारे में एक बड़ी खबर सामने आई है। पुलिस उन्हें ने पूछताछ के लिए लेकर गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, रविवार को नोएडा में एक तेज रफ्तार लैंबॉर्गिनी कार ने डिवाइडर पर खड़े मजदूरों को टक्कर मार दी, जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई की। पुलिस के मुताबिक, यह हादसा तब हुआ जब कार ने अपना नियंत्रण खो दिया और दो लोगों को टक्कर मार दी। इस हादसे का वीडियो भी सामने आया है, जिससे यह साफ दिखता है कि एक्सीडेंट के समय क्या हुआ होगा।
हादसा कैसे हुआ?
घटना नोएडा सेक्टर-126 में रविवार दोपहर के आसपास घटी। इस दौरान कुछ मजदूर डिवाइडर पर खड़े थे, तभी तेज रफ्तार में आ रही लैंबॉर्गिनी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई और वहां खड़े दो मजदूरों को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक मजदूर का पैर टूट गया, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा होने के बाद, जब यूट्यूबर ने गाड़ी का दरवाजा खोला तो पूछा कि, 'कोई मर गया है क्या?'
मृदुल तिवारी का नाम सामने आया
जांच के दौरान यह पता चला कि जिस लैंबॉर्गिनी कार ने यह हादसा किया, वह यूट्यूबर मृदुल तिवारी के नाम से रजिस्टर थी। मृदुल तिवारी देश के फेमस यूट्यूबर हैं, जो यूट्यूब पर कॉमेडी वीडियो बनाते हैं और उनके 18.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं। उनका नाम इस हादसे में सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है।
नोएडा में कार से मजदूरों को कुचलने बाला ड्राइवर दीपक है और कार का ऑनर यूट्यूबर The mradul tiwari है pic.twitter.com/RAxbnooOfT
— sartaj lekhak (@FSartajweb) March 31, 2025
पुलिस ने शुरू की पूछताछ
पुलिस ने मृदुल तिवारी से इस मामले में पूछताछ शुरू कर दी है। जांच के दौरान यह भी सामने आया कि दुर्घटना में घायल दोनों मजदूर छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें लैंबॉर्गिनी के ड्राइवर की लापरवाही साफ नजर आ रही है।
पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है।