उनके बच्चों को मर जाना चाहिए..मॉर्फ्ड फोटो के साथ चिनमयी श्रीपदा को मिली धमकियां और गालियां, सिंगर ने दर्ज कराई शिकायत

Friday, Dec 12, 2025-11:35 AM (IST)

मुंबई. फेमस सिंगर और डबिंग आर्टिस्ट चिनमयी श्रीपदा अपनी सिंगिंग के साथ-साथ बेबाक अंदाज को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं। वहीं, हाल ही में सिंगर ने खुलासा किया कि उन्हें ऑनलाइन धमकियां मिल रही हैं। बीते दिन उन्होंने ट्रोलर द्वारा भेजी गई अपनी मॉर्फ्ड फोटो शेयर कर बताया कि  उन्हें ऑनलाइन किस तरह परेशान किया जा रहा है।  

 


सिंगर ने एक मॉर्फ्ड तस्वीर और एक वीडियो पोस्ट कर लिखा, "मुझे आज एक पेज से मॉर्फ्ड तस्वीर मिली और मैंने पुलिस को टैग कर दिया है - कानूनी कार्रवाई होगी या नहीं, यह मुद्दा नहीं है।"

View this post on Instagram

A post shared by Chinmayi Sripada (@chinmayisripaada)

वीडियो में उन्होंने कहा, “मुझे गालियां दी गई हैं, मेरे बच्चों को जान से मारने की धमकियां मिली हैं। मैंने ट्विटर पर कुछ लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है जिन्होंने कहा था कि जिन महिलाओं को वे पसंद नहीं करते, उन्हें कभी बच्चे नहीं पैदा करने चाहिए और अगर वे पैदा करती हैं, तो उनके बच्चों को मर जाना चाहिए। कुछ पुरुष इस पर तालियां बजा रहे थे और हंस रहे थे।”


बता दें कि चिनमय श्रीपदा के पति राहुल ने हाल ही में अपनी फिल्म 'द गर्लफ्रेंड' के प्रमोशन के दौरान मंगलसूत्र पर अपनी बात रखी थी। उन्होंने कहा था कि मंगलसूत्र जैसे कल्चरल सिंबल पर्सनल च्वाइस का मामला होना चाहिए और समाज में पुरुषों के लिए ऐसा कोई प्रतीक नहीं है। इसी के बाद से ये सारा बवाल शुरू हुआ और सिंगर को धमकियां मिलने लग गईं।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News