Tom Holland -Zendaya ने चोरी-छिपे रचाई सगाई! हसीना ने फ्लाॅन्ट की 1.71 करोड़ की डायमंड रिंग तो खुली रह गईं फैंस की आंखें

Tuesday, Jan 07, 2025-01:14 PM (IST)

लंदन: हाॅलीवुड के  के फेमस एक्टर्स टॉम हॉलैंड और जेंडया लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों अक्सर साथ नजर आते हैं। भले ही उन्होंने खुद अपने रिश्ते के बारे में अभी तक ऐलान नहीं किया है लेकिन फैंस को उनका हाल-ए-दिल बखूबी पता है।

PunjabKesari

वहीं इन सबके बीच कपल की सगाई की खबरें सामने आ रही हैं। कहा जा रहा है कि Tom Holland और Zendaya ने हाल ही में एक-दूसरे को रिंग पहनाई है। रिपोर्ट के अनुसार, ये एक प्राइवेट सेरेमनी थी जिसमें दोनों के घरवाले भी शामिल नहीं हुए थे।

PunjabKesari
दरअसल, 82वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में जेंडया के हाथों में  हीरे की बड़ी सी अंगूठी देखी गई। इसके कुछ घंटे बाद ही दोनों की सगाई की खबरें सामने आईं। रेड कार्पेट के दौरान जब लॉस एंजिल्स टाइम्स के रिपोर्टर ने उस रिंग के बारे में पूछा तो उन्होंने सीधा जवाब नहीं दिया।

PunjabKesari

इसकी जगह वो शर्माते हुए मुस्कुराईं। ये स्पेशल रिंग जेंडया के अवॉर्ड शो में पहने गए बुलगारी आउटफिट का हिस्सा नहीं था।

PunjabKesari

इसकी बजाए ये जेसिका मैककॉर्मैक की $200,000 (17,137,916 भारतीय रुपए) की कीमत की इंगेजमेंट रिंग थी।

PunjabKesari
इसके अलावा, जेंडाया ने अपने बॉयफ्रेंड के नाम का टैटू भी दिखाया।

PunjabKesari

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेंडाया और टॉम फिलहाल शादी के बारे में नहीं सोच रहे हैं। दोनों अपने-अपने करियर और बड़े प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं, इसलिए उन्होंने अभी शादी का कोई प्लान नहीं किया है। इस समय कपल अपने करियर पर फोकस कर रहे हैं।

PunjabKesari

जेंडाया और टॉम हॉलैंड ने 2021 में एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था और तब से दोनों की केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आ रही है। अब उनकी सगाई की खबरें सुनकर उनके फैंस बेहद खुश हैं और सोशल मीडिया पर कपल को ढेर सारी बधाइयां भेज रहे हैं।

PunjabKesari

वर्कफ्रंट की बात करें तो 'स्पाइडर-मैन: नो वे होम' के बाद टॉम और जेंडया को अगली मार्वल फिल्म में एक बार फिर साथ देखा जाएगा। हाल ही में ये खबर सामने आई कि दोनों क्रिस्टोफर नोलन की अपकमिंग मूवी 'द ओडीसी' में स्क्रीन शेयर करेंगे। ये फिल्म साल 2026 में रिलीज होगी।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News