pics: दीपिका की फिल्म XXX के सेट पर हुआ बड़ा हादसा
Saturday, Apr 23, 2016-01:04 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रैस दीपिका पादुकोण आजकल अपनी हॉलीवुड फिल्म ''ट्रिपल एक्स द रिटर्न ऑफ एक्सजेंडर केज'' की शूटिंग में बिजी हैं। इस दौरान खबर मिली है कि दीपिका की पहली हॉलीवुड फिल्म की सेट पर एक हादसा हुआ है। इस हादसे की तस्वीर नीना ने अपने इंस्टा अकाउट पर शेयर की है।
दीपिका भी इस हादसे से बेहद दुखी हैं। असल में उनकी सह-कलाकार Nina Dobrev स्टंट्स के दौरान घायल हो गई। फिल्म में नीना एक टेकी का रोल निभा रही हैं।
अापको बता दें कि इस फिल्म की स्क्रिप्ट स्कॉट फ्रैजियर ने लिखी है। ''ट्रिपल एक्स'' फ्रैंचाइजी की तीसरी फिल्म है। इस फिल्म में दीपिका के साथ मशहूर अभिनेत्री नीना डोबरेव और रुबी रोज भी काम कर रही है। इस फिल्म के निर्देशक अमेरिकन डीजे कुरोसो है।