PM Modi ने की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की तारीफ, कहा- सच्चाई सामने आ रही है

Sunday, Nov 17, 2024-05:43 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोधरा कांड पर बनी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि यह अच्छा है कि इस मामले की सच्चाई अब सामने आ रही है और अब आम लोग भी इसे देख पाएंगे। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर फिल्म की तारीफ की और आलोक भट्ट के एक ट्वीट को रीट्वीट किया। आलोक ने इस फिल्म के बारे में चार महत्वपूर्ण बातें शेयर कीं।

आलोक ने कहा कि यह फिल्म इतिहास की सबसे शर्मनाक घटनाओं में से एक, गोधरा कांड, की सच्चाई को सामने लाती है, और इसके लिए यह प्रयास सराहनीय है। उन्होंने यह भी कहा कि यह फिल्म उन 59 लोगों को सच्ची श्रद्धांजलि है, जिनकी इस हिंसा में मौत हुई थी। पीएम मोदी ने आलोक के ट्वीट को शेयर करते हुए कहा कि फिल्म के मेकर्स ने इस संवेदनशील मुद्दे को बहुत ही ईमानदारी और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत किया है।

फिल्म की कहानी गोधरा कांड और उसके बाद के दंगों पर आधारित है। यह फिल्म बताती है कि मीडिया के विभिन्न समूहों ने इस कांड की रिपोर्टिंग कैसे की और यह जानकारी आम लोगों तक कैसे पहुंची। फिल्म को हाल ही में रिलीज किया गया है और इसे लेकर लोगों की प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं, जिनमें फिल्म को इस मुद्दे पर सच्चाई और संवेदनशीलता के साथ दिखाने के लिए सराहा जा रहा है।


 


News Editor

Rahul Rana

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News