बच्चों के ऐसे ऊट-पटांग काम हंसने पर करते हैं मजबूर (PHOTOS)
Friday, Jul 24, 2015-11:06 AM (IST)

नई दिल्लीः यह कहावत तो आपने सुनी होगी कि बच्चे मन के सच्चे। जी हां, यह कहावत बिलकुल सच है। बच्चे मन के साफ होते हैं। वह जो भी करते हैं, वह मन से करते है। बड़ों की तरह उनके मन में ईर्ष्या, जलन की भावना नहीं होते लेकिन शैतानियां तो उनके लिए ही बनी है। अगर वो नटखट अदाएं न दिखाए तो पूरा घर सूना-सूना लगता है।
शैतानियों के अलावा बच्चे मजेदार हरकतों से दूसरों का दिल मोह लेते हैं। सोशल मीडिया में नन्हें-मुन्नों की ऐसी ढेरों तस्वीरें आपको मिल जाएंगी, जिसमें वह अनोखे कारनामों को अंजाम दे रहे हैं। आज हम आपको बच्चों की कुछ ऐसी फोटोज दिखाने जा रहे हैं कि आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे। बस क्लिक करिए और लीजिए बच्चों की नटखट शरारतों का मजा...