अजय देवगन की ‘शिवाय’ के तीसरे पोस्टर में नजर आई एरिका कार
Saturday, Jul 02, 2016-05:18 PM (IST)

मुंबई: अजय देवगन की फिल्म ‘शिवाय’ का तीसरा पोस्टर आज जारी किया गया जिसमें फिल्म की हिरोइन एरिका नजर आ रही हैं। इस फिल्म का निर्देशन अजय देवगन ने ही किया है। इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म से पोलैंड की अभिनेत्री एरिका बॉलीवुड में अपना पहला कदम रोंगी।
अजय देवगन ने फिल्म का यह पोस्टर ट्विटर पर जारी किया। उन्होंने लिखा, ‘‘ रोमांटिक साहसिक ‘शिवाय’ के लिए अपनी सांसें थाम लीजिए।’’ इस पोस्टर में अजय रेलिंग से गिर रही एरिका का बचा रहे हैं। एेसा प्रतित हो रहा है कि फिल्म की शूटिंग बुल्गारिया की बर्फ की चोटियों में की गई है। फिल्म में सायरा बानो की नातिन सायशा सहगल भी है। ‘शिवाय’ 28 अक्तूबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।