कभी दिखती थी हॉट आज कैसी बना ली अमृता ने अपनी हालत, देखें तस्वीरें
Thursday, Dec 31, 2015-12:01 PM (IST)

मुंबई :सुपरस्टार सलमान खान के भाई अरबाज की साली अमृता अरोड़ा आजकल काफी लाइमलाइट में छाई हुई हैं लेकिन इसका कारण कोई फिल्म नहीं बल्कि हर तस्वीर में दिखती उनकी ढलती उम्र है।
अमृता की हालत पहले से कुछ अजीब ही हो चुकी है। वे लगभग हर बॉलीवुड सिलेब्रिटी की पार्टी में अपने पति और बच्चों के साथ या कभी कभी अकेले ही पहुंच जाती हैं। हाल ही में अमृता सलमान खान के जन्मदिन पार्टी में भी दिखीं। लगता है कि अमृता पार्टियों में जाकर अपना टाइमपास करती हैं।
बहन मलाइका अरोड़ा के साथ साथ अमृता बेस्ट फ्रेंड करीना कपूर के घर के भी हर फंक्शन का अहम हिस्सा होती हैं। मलाइका, करीना करिश्मा और अमृता को कई बार साथ में पार्टी करते देखा गया है।
क्रिस्मस सेलेब्रेशन में भी अमृता कपूर और खान परिवार के साथ दिखीं।अमृता लगभग हर शादी, गोदभराई, बर्थडे पार्टी में दिख ही जाती हैं। लेकिन इन सब से यह भी साबित होता है कि अमृता अपने परिवार और दोस्तों को कितनी अहमियत देती हैं।अमृता को फिल्में मिलना बंद हो गई हैं, शायद इसलिए अब उनके पास काफी वक्त रहता होगा इन समारोह का हिस्सा बनने के लिए।
गौरतलब है कि अमृता ने आखिरी फिल्म 2009 में की थी। 2008 में आई उनकी फिल्म गोलमाल रिटर्न्स में ही उन्होंने साइड रोल निभाया था लेकिन इन तस्वीरों के जरिए अमृता खबरों में बने रहने का मौका तलाश ही लेती हैं।