नन्हे-नन्हे बालों में मनीष पॉल का न्यू लुक, तस्वीरें देख फैंस हैरान
Wednesday, Jul 02, 2025-08:46 PM (IST)

मुंबई. अपनी चार्मिंग पर्सनालिटी और ह्यूमर से भरपूर अंदाज़ के लिए पहचाने जाने वाले मनीष पॉल ने इस बार जो अवतार अपनाया है, वह उनके पुराने अंदाज़ से बिल्कुल उलट है। उन्होंने अपने न्यू लुक की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर फैंस को चौंका दिया है और प्रशंसकों को उनका ये अवतार खूब पसंद आ रहा है।
मनीष पॉल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा:"किसी ने मुझे किया कॉन! मेरे बालों को किया गॉन! क्या होगा मेरा कर्मा, डिसाइड करेगा धर्मा!"
शेयर की गई इन तस्वीरों में मनीष के बाल बिलकुल नन्हे-नन्हे नजर आ रहे हैं। यानि उनका एक तरह का बाल्ड लुक देखने को मिल रहा है। वो कैमरे के सामने अलग-अलग अंदाज में पोज दे रहे हैं।
उनके इस बदले हुए अंदाज़ ने फैंस को हैरान ही नहीं किया, बल्कि कई लोगों ने यह भी कयास लगाए हैं कि यह किसी अपकमिंग फिल्म या वेब सीरीज़ का हिस्सा हो सकता है।
हालांकि मनीष ने अभी तक अपने इस ट्रांसफॉर्मेशन के पीछे की कहानी नहीं बताई है, लेकिन बॉलीवुड गलियारों में चर्चा है कि वह किसी नए प्रोजेक्ट में विलेन या डार्क शेड वाला रोल निभाने वाले हैं। अगर ऐसा होता है, तो यह उनके करियर का एक नया और चुनौतीपूर्ण मोड़ साबित हो सकता है।
बता दें, मनीष पॉल ने हाल ही में रिलीज़ हुई वेब सीरीज़ 'रफूचक्कर' में पांच अलग-अलग किरदार निभाए थे, जिससे उन्होंने अपनी एक्टिंग रेंज और बहुआयामी प्रतिभा को साबित किया। इससे पहले फिल्म ‘जुगजुग जियो’ में भी उन्होंने अपनी कॉमिक टाइमिंग और इमोशनल डायलॉग डिलीवरी से दर्शकों का दिल जीता था।