समुंद्र में टॉपलैस उतरी बिपाशा का दिखा Hot अवतार

Thursday, Dec 31, 2015-01:11 PM (IST)

मुंबई : नए साल को आने में बस एक दिन बाकी हैं ऐसे में हमारे बॉलीवुड सितारे इसका स्वागत करने के लिए परिवार के साथ विदेश में वैकेशन एन्जॉय कर रहे हैं। ऐसे में हॉट एक्ट्रैस बिपाशा बासु पीछे कैसे रहतीं, इसलिए वो भी निकली पड़ी हैं छुट्टियां मनाने। 

इसका बात का पता उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की इस तस्वीर से चला है जिसमें वे कहां गई हैं इसका तो पता नहीं चल पाया...लेकिन समुंद्र में उतरीं बिपाशा इसमें काफी हॉट एंड बोल्ड नज़र रही हैं। 

बता दें कि बीते काफी से बिपाशा बासु अपने कतिथ बॉयफ्रैंड करण सिंह ग्रोवर के साथ बढ़ती नजदकियों के चलते सुर्खियों में रह रही हैं। दोनों ने एक साथ फिल्म अलोन में काम किया था और उसके बाद से ही दोनों काफी करीब आए। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News