वड़ा पाव छोड़ प्रियंका ने चुना हॉट डॉग तो मचा बवाल, एक्ट्रेस बोलीं-पता ही नहीं था कि देसी बनने का...
Friday, Jul 11, 2025-11:07 AM (IST)

मुंबई: 'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा बाॅलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी पहचान बना चुकीं। यूं तो प्रियंका अपने काम और पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं लेकिन इस बार खबरों में होने की वजह उनकी फूड चॉइस है। दरअसल, हाल ही में उनकी नई फिल्म हेड्स ऑफ स्टेट के प्रीमियर के दौरान एक इंटरव्यू में उन्होंने जब वड़ा पाव की जगह हॉट डॉग को पसंद किया तो फैंस काफी हैरान रह गए।
इंटरव्यू में प्रियंका से देसी फूड्स और वेस्टर्न स्नैक्स के बीच चुनाव करने के लिए कहा गया-तो उन्होंने बिना झिझक हॉट डॉग को चुना। इतना ही नहीं, समोसे और एंपनाडा के बीच भी वो तुरंत जवाब नहीं दे पाईं।
अब प्रियंका चोपड़ा ने देसी खाने को लेकर उठे विवादों परचुप्पी तोड़ी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ने उनसे फूड चॉइस को लेकर एक तंज कसा। प्रियंका ने मजेदार जवाब देते हुए कहा-'वाह भाई मुझे नहीं पता था कि देसी होने के लिए कोई सिलेबस भी होता है। इतना भी मामला सीरियस नहीं है। ' काम की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा की फिल्म हेड्स ऑफ स्टेट ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में प्रियंका के अलावा जॉन सीना और इदरीस एल्बा भी नजर आ रहे हैं।