दोस्त की बर्थडे पार्टी में चोटिल हुईं नुसरत; चोट दिखाते हुए बोलीं- ''कुछ पार्टीज...''
Saturday, Jul 12, 2025-11:27 AM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा शुक्रवार रात अपनी दोस्त इशिता राज के जन्मदिन की पार्टी में शामिल हुईं। इस पार्टी में उन्होंने जमकर मस्ती की जो लगता है उन्हें कुछ ज्यादा ही भारी पड़ गई। सोशल मीडिया पर उनकी हालिया इंस्टा स्टोरीज ने उनके फैंस को चिंता में डाल दिया है। क्या है पूरा मामला, चलिए आपको बताते हैं।
नुसरत भरूचा पार्टी में घायल हो गई जिसका खुलासा उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए किया। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि उनके हाथ पर गहरे खरोंच और चोट के निशान हैं। एक फोटो में उन्होंने चोट को करीब से दिखाया है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि उनकी स्किन छिल गई है और खून भी निकल आया है। इसके साथ ही उन्होंने 'आउच' और फिल्टर पर पट्टी के स्टिकर भी लगाए हैं।
दूसरी तस्वीर में नुसरत अपना हाथ ऊपर करके घायल हिस्सा दिखा रही हैं और चेहरे पर दर्दभरा एक्सप्रेशन है। इस फोटो के साथ उन्होंने मजाकिया अंदाज में लिखा- 'कुछ पार्टीज आपकी सेहत के लिए वाकई नुकसानदायक होती हैं!' हालांकि, नुसरत ने ये नहीं बताया है कि उन्हें चोट आखिर कैसे लगी लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि पार्टी के दौरान गिरने या किसी नुकीली चीज से टकराने की वजह से ये हादसा हुआ होगा।
नुसरत ने 'ड्रीम गर्ल', 'जनहित में जारी', 'छोरी', 'अकेली' जैसी फिल्मों से अपने अभिनय का लोहा मनवाया है।