...तो इस दिन रिलीज़ होगी आमिर की ''दंगल''!
Sunday, Feb 28, 2016-02:35 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्टनिस्ट आमिर खान की आने वाली फिल्म ‘दंगल’ 15 अगस्त को रिलीज हो सकती है। आमिर खान इन दिनों नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही फिल्म दंगल में काम कर रहे हैं। दंगल में आमिर खान एक पहलवान के किरदार में नजर आएंगे।
यह फिल्म हरियाणा के पहलवान महावीर सिंह फोगट की जिंदगी पर आधारित है, जिन्होंने काफी विरोध के बावजूद अपनी दोनों बेटियों को रेस्लिंग के क्षेत्र में उतारा। खबर है कि फिल्म ''दंगल'' क्रिसमस के अवसर पर प्रदर्शित होने वाली है। आमिर को क्रिसमस पसंद है और उनकी बड़ी फिल्में क्रिसमस पर रिलीज होती आई हैं। लेकिन अब चर्चा है कि आमिर अपनी इस फिल्म को स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज करना चाहते हैं।
आमिर का मानना है कि ‘दंगल’ फिल्म राष्ट्रप्रेम की भावना से ओतप्रोत है। साथ ही यह भारत की बेटियों की बात करती है जिनकी हालत चिंताजनक है। यह ऐसी लड़कियों की कहानी है जिन्होंने भारत के लिए गोल्ड मैडल जीता था। लिहाजा वह फिल्म को 15 अगस्त को रिलीज करना चाहते हैं। हालांकि फिल्म के 15 अगस्त को रिलीज होने की अभी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नही की गई है।