Coolie से आमिर खान का फर्स्ट लुक आउट, धुएं के छल्ले उड़ाते एक्टर का इंटेंस लुक देख फैंस की बढ़ी एक्साइटमेंट
Friday, Jul 04, 2025-03:49 PM (IST)

मुंबई. साउथ के चर्चित निर्देशक लोकेश कनगराज की अपकमिंग एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘कुली’ को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। इसी उत्साह को और बढ़ाते हुए निर्माताओं ने गुरुवार को फिल्म से सुपरस्टार आमिर खान का पहला लुक और किरदार का नाम आधिकारिक तौर पर जारी कर दिया। ये पोस्ट देखने के बाद वाकई फैंस की उत्सुकता काफी बढ़ गई है और वो फिल्म देखने का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं।
फिल्म का निर्माण कर रही कंपनी सन पिक्चर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर आमिर खान का लुक शेयर करते हुए लिखा: “#कुली की दुनिया से मिलिए #आमिरखान से – दहा के रूप में। #Coolie 14 अगस्त से दुनियाभर के आईमैक्स स्क्रीन पर धमाल मचाने के लिए तैयार है।”
#AamirKhan as Dahaa, from the world of #Coolie 😎⚡#Coolie is all set to dominate IMAX screens worldwide from August 14th 🔥@rajinikanth @Dir_Lokesh @anirudhofficial @iamnagarjuna @nimmaupendra #SathyaRaj #SoubinShahir @shrutihaasan @anbariv @girishganges @philoedit… pic.twitter.com/VOh8P23srt
— Sun Pictures (@sunpictures) July 3, 2025
इस पोस्ट के साथ शेयर की गई मोनोक्रोम फोटो में आमिर खान एक रहस्यमय और रफ लुक में नजर आ रहे हैं। उनके हाथ में पाइप है जिससे वे धुआं छोड़ते हुए दिख रहे हैं। उनका यह अंदाज न केवल इंटेंस है बल्कि अब तक के उनके सबसे अलग लुक्स में से एक माना जा रहा है।
फिल्म से आमिर खान का फर्स्ट लुक सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रियाएं आने लगीं। यूजर्स एक्टर के इस लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
फिल्म में रजनीकांत मुख्य भूमिका में नजर आएंगे, जबकि आमिर खान इस मेगा बजट फिल्म में एक खास कैमियो रोल निभा रहे हैं।
हाल ही में बदला गया फिल्म का हिंदी टाइटल
कुछ दिन पहले ही सन पिक्चर्स ने फिल्म के हिंदी वर्जन का नाम ‘मजदूर’ से बदलकर ‘कुली: द पावरहाउस’ (Coolie: The Powerhouse) कर दिया था।बता दें, फिल्म 14 अगस्त 2025 को दुनिया भर के IMAX थिएटर्स में रिलीज होगी।